मुख्यमंत्री का बैतालपुर चीनी मिल चलाने का वायदा हवा हवाई
On
देवरिया। बैतालपुर चीनी मिल चलाने हेतु चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चलाया जा रहा धरना 119 दिन जारी रहा ।जहां पर जिले के कोने-कोने से आए किसानों ने भाग लिया। यहां आए किसानों ने एक स्वर से कहा कि बैतालपुर चीनी मिल को चलाना नहीं था तो 2017 से 2024 तक मुख्यमंत्री ने चार बार घोषणा क्यों किया।
उन्होंने देवरियावासियों से यह वायदा किया कि बैतालपुर चीनी मिल को चीनी कंपलेक्स बनाकर चालू करेंगे, लेकिन आज तक बैतालपुर चीनी मिल चलाने की कोई प्रक्रिया दिखाई नहीं दी। कहा कि जब तक बैतालपुर चीनी चालू नहीं होगा तब तक किसानों का धरना प्रदर्शन चीनी मिल के लिए जारी रहेगा।
इस अवसर पर बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ,विकास दुबे ,संजीव शुक्ला राकेश सिंह ,झाबर पांडे ,पंडित वेद प्रकाश, बकरीदन, बरकत अली ,ओम प्रकाश भारती, नरसिंह यादव, विजय कुमार सिंह ,रामनिवास पांडे ,राजेश यादव ,उत्तेज मिश्रा शिवकुमार यादव, धर्मदेव यादव ,शिव प्रसाद बारी ,उपेंद्र कुमार शर्मा ,राकेश सिंह ,ईश्वर दत्त मनी ,रत्नेश मिश्रा, अवधेश गुप्ता, डॉक्टर चंद्रिका यादव ,महंत बजरंगी दास इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
13 May 2025 00:02:02
सरायकेला। पुलिस ने कांड्रा थाना क्षेत्र में कांड्रा मोड़ के पास स्थित मंडल स्टोर के मालिक चितरंजन मंडल पर रंगदारी...
टिप्पणियां