11 वर्षीय किशोर पर जानलेवा हमला, तीन के विरुद्ध मामला दर्ज
By Harshit
On
कांधला, शामली। थाना क्षेत्र के गांव पंजोखरा में 11 वर्षीय किशोर के साथ तीन किशोरों ने मिलकर मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल किशोर को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर तीनों किशोरो के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर दिया है।
मंगलवार को गांव पंजोखरा निवासी राजेंद्र ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका 11 वर्ष का पुत्र गौरव गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पड़ता है। विद्यालय का अवकाश होने के चलते गौरव अपने घर से दादा के घर घूमने के लिए जा रहा था इसी दौरान गांव के तीन किशोरो ने पुत्र गौरव को बीच मार्ग में रोककर रंजिश के चलते लाठी डंडे लात घुसो से मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया।
किशोर की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े, जिसके चलते तीनों किशोर घटना को अंजाम देने के पश्चात मौके से फरार हो गए। परिजनों ने मौके पर जाकर घायल किशोर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांधला में भर्ती कराया जहां पर किशोर की चिंताजनक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उपचार हेतु शामली हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना के संबंध में पीड़ित पिता ने गांव के तीनों किशोरो के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया है
Tags: Shamli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 18:24:54
संत कबीर नगर,08 जुलाई 2025 (सूचना विभाग)।* मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में जनपद में आगामी 09...
टिप्पणियां