अयोध्या जाने वाले वाहनों पर अभी दो दिन और रोक

भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने उठाया कदम

अयोध्या जाने वाले वाहनों पर अभी दो दिन और रोक

  • केवल पास वाले वाहनों को जाने की दी जा रही अनुमति
लखनऊ। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भले ही सम्पन्न हो गया है लेकिन अभी भी वाहनों को जाने नहीं दिया जा रहा है। मंगलवार को जैसे ही बसे व प्राइवेट वाहन अयोध्या की तरफ निकले वैसे ही उन्हे रोक लिया गया और बताया गया कि अयोध्या में भीड़ को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है। ऐसे में मजबूर होकर वाहन चालक किसान पथ से होकर निकले। बताया जा रहा है कि अभी यह व्यवस्था दो दिन और लागू रहेगी। अयोध्या मार्ग पर केवल पास धारक वाहनों को ही जाने दिया जा रहा है।

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और प्रधानमंत्री का कार्यक्रम के चलते लखनऊ से अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को कार्यकम के एक दिन पहले से रोक दिया गया था। केवल पास धारक वाहनों को ही अयोध्या की तरफ जाने दिया जा रहा था। साथ ही पुलिस प्रशासन की तरफ से बताया गया था कि वह व्यवस्था प्राण प्रतिष्ठा समाप्त होने के बाद खत्म हो जाएगी। इसी के तहत मंगलवार को जब बसें व अन्य वाहन अयोध्या की तरफ जाने लगे तो बाराबंकी बार्डर पर रोक लिया गया और गोरखपुर जाने वाले वाहनों को रामनगर -गोंडा होते हुए और अंबेडकर नगर जाने वाली बसों को किसान पथ से होकर जाने के लिए कहा गया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।
 
वाहन चालकों को बताया गया कि अयोध्या में राम भक्तों की भारी भीड़ हो जाने के कारण ऐसा किया जा रहा है। अंत में मायूस होकर वाहन चालकों को लौटना पड़ा। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में राम भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए डायवर्जन दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। अयोध्या मार्ग पर केवल पास धारक वाहनों को ही जाने दिया जा रहा है। बाकी वाहनों को जाने की अभी अनुमति नहीं है। 
 
 
 
 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज ‘महिला मॉक पार्लियामेंट’ का आयोजन भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज ‘महिला मॉक पार्लियामेंट’ का आयोजन
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आज (गुरुवार को) प्रातः 11 बजे...
आज भोपाल में भारत-जर्मनी सहयोग से सतत विकास लक्ष्य स्थानीयकरण पर नीति आयोग की वर्कशॉप 
आज होगी नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति योजना पर  एक दिवसीय कार्यशाला
 वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी से भारत अंडर-19 की शानदार जीत
कैबिनेट की बैठक आज, मकान के साथ दुकान बनाने के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी
जान ले चुके साहूकार की कहानी... कितने वसूल चुका,​ फिर भी बाकी
जायसवाल और जडेजा की धमक से इंग्लैंड पर भारी भारत