बिग-बाजार के सहायक स्टोर प्रबंधक के साथ मारपीट, मेडिकल कराया

बाजार को बंद कर घर जाते समय हुई घटना, चेहरे पर आई चोटें

बिग-बाजार के सहायक स्टोर प्रबंधक के साथ मारपीट, मेडिकल कराया

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद एटा रोड स्थित वी-बाजार के सहायक स्टोर प्रबंधक के साथ कुछ लोगों ने एटा चौराहे के समीप देर रात पकड़ कर मारपीट कर दी। जिसमें उनके गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि मारपीट के दौरान उनके गले में पड़ी चेन भी कहीं गिर पड़ी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल का मेडिकल कराया है।
 
मूल रूप से आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र अंतर्गत टेड़ी बगिया निवासी 21 वर्षीय मयंक पुत्र सुरेंद्र सिंह एटा रोड स्थित बिग बाजार में सहायक स्टोर प्रबंधक के रूप में काम करते हैं। शुक्रवार रात 11 बजे के करीब बिग बाजार बंद कराके वह पैदल अपने आवास गंगा नगर की तरफ जा रहे थे। जब वह एटा चौराहे के समीप पहुंचे, तभी पांच बाइकों पर लगभग 15 युवक आये और गाली गलौज करते हुए उन्हें रोक लिया। जब उसने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसके ऊपर बैल्ट और लात घूसों से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसके चेहरे और पीठ पर चोटें आई हैं। आरोप है कि इस दौरान उनके गले में पड़ी चेन भी कहीं छीना-झपटी में गिर पड़ी। घटना के बाद उन्होंने थाना पुलिस को फोन पर सूचना दी। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया है।
 
सहायक स्टोर प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने दीपावली से पूर्व दो लोगों को नौकरी से निकाल दिया था। उसी को लेकर उक्त लोगों ने उन पर जान लेवा हमला बोला है। आरोप है, कि उक्त लोगों में से एक युवक पर तमंचा भी था, जिसने उनके सिर में बट से प्रहार किया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है। कि एक बिग बाजार के सहायक स्टोर प्रबंधक के साथ मारपीट की गई है। मेडिकल कराया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
Tags: firozabad

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने में हम सबकी जिम्मेदारी : सुभाष गुप्ता  प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने में हम सबकी जिम्मेदारी : सुभाष गुप्ता 
गाजियाबाद। रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद जनपद को स्वस्थ रखने के लिए कृतसंकल्प है। टी. बी. उन्मूलन की कड़ी में रेडक्रॉस...
जिलाधिकारी ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक
जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार-दशम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन बावत बैठक संपन्न 
DeepSeek के जरिए चीन कर रहा है जासूसी
होटलों में अनैतिक कार्यों पर मंत्री ने पुलिस को लगाई फटकार,कार्रवाई के आदेश
स्कूल से सामान चोरी के मामले में  नाै गिरफ्तार
वाहन की चपेट में आने से भाजपा नेता की मौत