बिग-बाजार के सहायक स्टोर प्रबंधक के साथ मारपीट, मेडिकल कराया
बाजार को बंद कर घर जाते समय हुई घटना, चेहरे पर आई चोटें
By Harshit
On
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद एटा रोड स्थित वी-बाजार के सहायक स्टोर प्रबंधक के साथ कुछ लोगों ने एटा चौराहे के समीप देर रात पकड़ कर मारपीट कर दी। जिसमें उनके गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि मारपीट के दौरान उनके गले में पड़ी चेन भी कहीं गिर पड़ी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल का मेडिकल कराया है।
मूल रूप से आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र अंतर्गत टेड़ी बगिया निवासी 21 वर्षीय मयंक पुत्र सुरेंद्र सिंह एटा रोड स्थित बिग बाजार में सहायक स्टोर प्रबंधक के रूप में काम करते हैं। शुक्रवार रात 11 बजे के करीब बिग बाजार बंद कराके वह पैदल अपने आवास गंगा नगर की तरफ जा रहे थे। जब वह एटा चौराहे के समीप पहुंचे, तभी पांच बाइकों पर लगभग 15 युवक आये और गाली गलौज करते हुए उन्हें रोक लिया। जब उसने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसके ऊपर बैल्ट और लात घूसों से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसके चेहरे और पीठ पर चोटें आई हैं। आरोप है कि इस दौरान उनके गले में पड़ी चेन भी कहीं छीना-झपटी में गिर पड़ी। घटना के बाद उन्होंने थाना पुलिस को फोन पर सूचना दी। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया है।
सहायक स्टोर प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने दीपावली से पूर्व दो लोगों को नौकरी से निकाल दिया था। उसी को लेकर उक्त लोगों ने उन पर जान लेवा हमला बोला है। आरोप है, कि उक्त लोगों में से एक युवक पर तमंचा भी था, जिसने उनके सिर में बट से प्रहार किया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है। कि एक बिग बाजार के सहायक स्टोर प्रबंधक के साथ मारपीट की गई है। मेडिकल कराया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
Tags: firozabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 07:43:52
नई दिल्ली । नॉर्थम्प्टन में बुधवार को खेले गए तीसरे युवा वनडे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने...
टिप्पणियां