गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल आज से खुलेंगे
By Tarunmitra
On
नोएडाः गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बुधवार से खुलेंगे। इस संबंध में डीएम मनीष कुमार वर्मा की तरफ से अधिकारियों को आदेश भी जारी किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि डीएम के आदेश के अनुसार, नोएडा समेत जिले के सभी सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड समेत अन्य सभी बोर्डों के स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे। इससे संबंधित आदेश स्कूलों के प्रधानाचार्य को जारी किए गए हैं।
15 जनवरी को सुबह 9 बजे से खुलेंगे स्कूल
नोएडा समेत जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूल 15 जनवरी को सुबह 9 बजे से चलेंगे। जानकारी के अनुसार, कुछ स्कूल नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों को सुबह 9:30 से बुलाया है। इन बच्चों की छुट्टी 1:30 बजे कर दी जाएगी। इसके अलावा क्लास एक से 12वीं तक के छात्रों को सुबह 8:30 बजे से बुलाया गया है। इन छात्रों की छुट्टी दोपहर 2:30 बजे होगी।
कड़ाकी की ठंड की वजह से बंद थे स्कूल
इससे पहले नोएडा समेत जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से 8वीं क्लास के छात्रों की 14 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई थी। कुछ प्राइवेट स्कूल 8वीं तक के बच्चों को ऑनलाइन क्लास करा रहे थे जबकि 10वीं और 12वीं के बच्चों को ऑफलाइन कक्षाएं चल रही थी।
दो दिन से निकल रही है धूप
बता दें कि नोएडा में पिछले दो दिन से मौसम साफ है। घना कोहरा भी नहीं है और दिन में धूप भी हो रही है। इसकी वजह से स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया। इससे पहले गौतम बौद्ध नगर प्रशासन ने ठंड के मौसम की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में अगले आदेश तक 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित करने का आदेश दिया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने कहा था कि यह आजदेश सभी बोर्ड संबद्धता वाले स्कूलों पर लागू होता है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 May 2025 09:19:39
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बासबाड़ी में 26 अप्रैल को एक नाबालिग बच्ची का शव संदिग्ध अवस्था...
टिप्पणियां