अल-हिदायह हज उमराह सर्विस का पिपलेहड़ा गांव में किया गया उद्घाटन,

मुख्य अतिथि सपा के वरिष्ठ नेता हारून चौधरी ने फीता काट कर किया उद्घाटन, हारून चौधरी ने बताया कि यहां से हज उमराह पर जाने वालों के लिए कम खर्चे पर सुविधा होगी मुहैया

अल-हिदायह हज उमराह सर्विस का पिपलेहड़ा गांव में किया गया उद्घाटन,

गाजियाबाद, ( तरूणमित्र ) जिला गाजियाबाद के गांव पिपलेहड़ा में हज उमराह पर जाने वालों के लिए, हाजी कैफ मशरूर ने अल-हिदायह हज उमराह सर्विस के नाम से लोगों की सहूलियत के लिए बुकिंग की बावत शुरूआत की। जिसका उद्घाटन समारोह किया गया। उद्घाटन के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ सपा नेता हारून चौधरी ने फीता काट कर किया, इस दौरान हाजी कैफ मशरूर ने कहा कि वह अपने भाईयों और बहनों की सहूलियत को देखते हुए वाजिब खर्चे पर यहां से एयर टिकट को बुक कर अल्लाह की राह में हज उमराह पर जाने की सहूलियत देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अल्लाह इस मुबारक दिन को सभी जिंदगी में लाए। और सभी को इस दिन की तौफीक अता फरमाए। उन्होंने कहा कि इस दिन से अल्लाह सभी मुस्लिम भाइयों को नवाजे, और सबकी जायज तमन्नाओं को पूरा फरमाए, इस दौरान मुख्य अतिथि रहे सपा नेता हारून चौधरी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि हम तमाम मुसलमान भाई इसी तर्ज पर अल्लाह की राह में काम करें और अल्लाह हर मुसलमां को हज उमराह पर जाने की तौफीक अता फरमाए। इस मुबारक मौके पर ग्राम प्रधान उमर दराज, नदीम, हाजी मंसूर, तैययब अली, मास्टर मोहम्मद शफी, मास्टर लियाकत, चचा इंसाद, सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।

IMG_20240126_180406IMG_20240126_180420

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां