रक्षाबंधन-आरक्षी पुलिस भर्ती के समय चलेंगी अतिरिक्त बसे

अतिरिक्त संचालन करने पर चालकों, परिचालकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

रक्षाबंधन-आरक्षी पुलिस भर्ती के समय चलेंगी अतिरिक्त बसे

  • बोले परिवहन मंत्री, रोडवेज कर्मियों को बेहतर प्रदर्शन करने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

लखनऊ। प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने रक्षाबंधन पर्व पर एवं आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों हेतु अतिरिक्त परिवहन सेवा सुलभ कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि 18 अगस्त से 01 सितम्बर, 2024 तक (15 दिन) की अवधि में अधिक से अधिक बसों का संचालन कराया जाए, जिससे कि लोगों को रक्षाबंधन पर्व पर एवं आरक्षी पुलिस भर्ती के समय आवागमन में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि उक्त अवधि में शत-प्रतिशत बसों को आनरोड किया जाए। बसों में आवश्यक कलपुर्जे एवं असेम्बलीज की व्यवस्था पूर्व से करा ली जाए।

इस दौरान विषम परिस्थितियों को छोड़कर सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। कोई भी अधिकारी कार्य स्थल से बिना सूचना दिये नहीं छोड़ेगा। परिवहन मंत्री ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर 18 अगस्त, 2024 की मध्य रात्रि 12 बजे से 19 अगस्त, 2024 की मध्य रात्रि 12 बजे तक सभी महिलाओं को परिवहन निगम नि:शुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध करायेगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दिनांक 22 अगस्त, 2024 से 26 अगस्त, 2024 एवं 29 अगस्त, 2024 से 01 सितम्बर, 2024 को आरक्षी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को भी परिवहन निगम नि:शुल्क सेवा उपलब्ध करायेगी।

अभ्यर्थियों को नि:शुल्क यात्रा एग्जाम डेट के 24 घंटे पूर्व से 24 घंटे पश्चात तक ही अनुमन्य होगी।। आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को यात्रा के दौरान परिचालक को एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) की छायाप्रति देनी होगी। यह अनिवार्य है ,बिना छायाप्रति उपलब्ध कराये नि:शुल्क यात्रा प्रदान नहीं की जायेगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की छायाप्रति आते एवम जाते समय दोनो तरफ परिचालक को अनिवार्यत: देनी होगी।

एडिशनल एमडी परिवहन निगम राम सिंह वर्मा ने परिवहन मंत्री के निर्देश पर रक्षाबंधन पर्व पर एवं आरक्षी भर्ती के समय आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बसों का संचालन कराये जाने के निर्देश सभी क्षेत्रीय परिवहन निगम के अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा कि इस अवधि में समस्त अनुबंधित बसों का संचालन कराया जाए और कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के तहत लगाये जाए।

समस्त क्षेत्रों द्वारा यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार विभिन्न गन्तव्यों के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन सुनिश्चित कराये। बसों एवं बस अड्डों की साफ-सफाई बेहतर रखें। चेकिग दल मार्गों की सघन चेकिंग करे, ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से चालक एवं परिचालक की एल्कोहल जांच कराई जाए। जिससे कि सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके। सभी स्टापेज के अलावा मार्ग के मध्य में मिलने वाले यात्रियों को भी बसों में बैठने की सुविधा मिलेगी।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हनुमान प्रसाद रस्तोगी गर्ल्स इंटर कालेज ने मनायी सरदार पटेल की जयंती हनुमान प्रसाद रस्तोगी गर्ल्स इंटर कालेज ने मनायी सरदार पटेल की जयंती
लखनऊ। सुभाष मार्ग स्थित हनुमान प्रसाद रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज में शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की...
सीजीएचसी लखनऊ में बड़ा भ्रसटाचार ,शिकायत के बाद जागा विभाग ,बड़ी कार्रवाई
बहराइच: सहायक निदेशक मत्स्य नेतृत्व वाली संयुक्त टीम ने पकड़ी 9.5 कुंतल प्रतिबंधित मंगूर थाई मछ्ली
एसटीएफ ने कुख्यात बालू माफिया सत्येंद्र पांडे व नीरज पांडे सहित 4 को किया गिरफ़्तार
बीएमडब्ल्यू कार से कुचल कर हुई मौत के मामले में बीजेपी नेता का बेटा गिरफ्तार
चित्रगुप्त मंदिर में कायस्थ परिवारो ने किया सामूहिक कलम पूजन
प्रतिमा विसर्जन हेतु किया गया विसर्जन स्थल अमहट घाट का निरीक्षण