संयुक्त अधिवक्ता संघ के संदीप सिंह अध्यक्ष तथा सूर्यकांत निराला महामंत्री हुये निर्वाचित

संयुक्त अधिवक्ता संघ के संदीप सिंह अध्यक्ष तथा सूर्यकांत निराला महामंत्री हुये निर्वाचित

ब्रजेश त्रिपाठी

लालगंज, प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज के चुनाव मे मंगलवार की देर शाम आये नतीजे मे संदीप सिंह अध्यक्ष तथा सूर्यकांत शुक्ल निराला महामंत्री निर्वाचित हुये। चुनाव समिति के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने चुनाव परिणामों की जैसे ही घोषणा की विजयी उम्मीदवारों के समर्थक खुशी से झूम उठे। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विभाकर शुक्ल ने इधर उपाध्यक्ष पद पर बालेन्दु त्रिपाठी तथा कोषाध्यक्ष पद पर अभिषेक शुक्ल निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद पर संदीप सिंह ने छान्नवें मतों से निकटतम प्रतिद्वंदी शैलेन्द्र मिश्र को पराजित किया तथा सूर्यकांत शुक्ल निराला ने एक सौ बारह मतों से महामंत्री पद पर निकटतम प्रत्याशी संजीव कुमार तिवारी भीम को शिकस्त दी है।

संदीप सिंह ने अध्यक्ष पद पर दो सौ बीस मत प्राप्त कर शानदार जीत हासिल की है। अध्यक्ष पद पर निकटतम प्रतिद्वंदी शैलेन्द्र कुमार मिश्र को एक सौ तेईस, प्रवीण यादव अठहत्तर, राजेशचंद्र तिवारी चौरासी, विजय त्रिपाठी को एक, संतोष कुमार पाण्डेय इक्तीस तथा विनोद कुमार मिश्र को सात तथा घनश्याम मिश्र को मात्र एक मत मिले। महामंत्री पद पर जीते सूर्यकांत निराला को दो सौ उन्नीस, निकटतम प्रतिद्वंदी संजीव कुमार तिवारी भीम एक सौ सात, अरविंद पाण्डेय पैंतालिस, महेश कुमार पटेल पन्चान्वें, हरिश्चंद्र पाण्डेय अठहत्तर मत हासिल किये। वहीं उपाध्यक्ष सिविल पद पर निर्वाचित हुए विभाकर नाथ शुक्ल थानेदार को एक सौ निन्यान्वे मत तथा निकटतम प्रतिद्वंदी अबरार अहमद को एक सौ पचासी एवं शैलेन्द्र चतुर्वेदी को एक सौ सत्तावन मत मिले।

उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित बालेन्दु कुमार तिवारी को दो सौ चालीस तथा निकटतम प्रतिद्वंदी आशीष तिवारी को एक सौ बान्नवे, विनय जासवाल गबलू को एक सौ तेरह मत हासिल कर सके। कोषाध्यक्ष पद पर सीधे मुकाबले में अभिषेक कुमार शुक्ल ने तीन सौ आठ मत प्राप्त कर जीत हासिल की। नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को चुनाव समिति के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल व एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र तथा महामंत्री देवी प्रसाद मिश्र ने चुनाव समिति कार्यालय पर समारोहपूर्वक प्रमाण-पत्र प्रदान किया। समारोह का संचालन पूर्व अध्यक्ष एवं समिति के प्रवक्ता विकास मिश्र ने किया। इस मौके पर चुनाव समिति के वीरेन्द्र सिंह, राव वीरेन्द्र सिंह, शिवाकांत उपाध्याय, रामलगन यादव, राधारमण शुक्ल, कालिका प्रसाद पाण्डेय, अजय शुक्ल गुडडू, बेनीलाल शुक्ल भी मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कांवड़ मेला : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने जारी किए फोन नंबर कांवड़ मेला : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने जारी किए फोन नंबर
हरिद्वार। हरिद्वार प्रशासन द्वारा कावड़ मेला के दृष्टिगत क्यूआर कोड जारी करने के बाद श्रद्धालुओं की सुविधा व कांवड़ यात्रा...
‘ग्राम स्वराज-अंत्योदय’ की कल्पना से दूर मुख्यालय के नजदीकी गांव
युक्तियुक्तकरण नीति निरस्त करने सड़क पर उतरकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपी चिट्ठी
केन्द्रीय विद्यालय में ध्वजारोहण के साथ तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का आयाेजन
"एक थी अहिल्या" काव्य संग्रह का लोकार्पण शनिवार को भोपाल में
कुमारस्वामी ने पीएम ई-ड्राइव के तहत इलेक्ट्रिक ट्रकों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की
अमेरिका में चमके सीआईएसएफ जवान शेखर की शानदार छलांग