कठौता झील में मिला डायल-112 में जॉब करने वाली युवती शव
सीतापुर के संदना की रहने वाली है युवती
By Harshit
On
- चिनहट थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र के कठौता झील में एक युवती का शव मिला है। शव को पानी में उतराता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। झील के पास ही युवती की चप्पल मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त न होने पर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर जांच कर रही है।
युवती प्रियंका कनौजिया (24) सीतापुर सन्दना थानाक्षेत्र की रहने वाली थी। प्रियंका डॉयल-112 में जॉब करती थी। वह लखनऊ के गंगा विहार में किराए के कमरा लेकर रहती थी। इंस्पेक्टर चिनहट भरत पाठक कहना है कि पुलिस को कठौता के पास रहने वाले प्रियांशु रावत ने सूचना दी थी। परिजन को जानकारी दे दी गई है। उनके आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 11:39:20
लखनऊ। लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार की सुबह एयरप्लेन से विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा पहुंचें। विश्व...
टिप्पणियां