गले मिलने से मना करने पर एक सिरफिरे युवक ने की फायरिंग व मारपीट

भाजपा बूथ अध्यक्ष समेत दो घायल

गले मिलने से मना करने पर एक सिरफिरे युवक ने की फायरिंग व मारपीट

मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में होली पर गले मिलने से मना करने पर एक सिरफिरे युवक ने फायरिंग कर दी। जिसमें भाजपा बूथ अध्यक्ष व उनका दोस्त घायल हो गया। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। वहीं गोली लगने से दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कटघर जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से बातचीत की। सीओ कटघर ने बताया कि घायल युवक के द्वारा मोहल्ले के एक युवक पर फायर करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। थाना कटघर क्षेत्र निवासी संजय आर्य भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि वह आज शाम अपने घर पर अपने साथियों के साथ होली खेल रहे थे। उनके घर के पास में रहने वाले उनके दोस्त विद्युत कर्मचारी अक्षय गुप्ता भी आए हुए थे। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला एक युवक शराब के नशे में उनके घर आया और जबरदस्ती रंग लगाने और गले मिलने के लिए कहने लगा। संजय आर्य ने आगे बताया उन्होंने उसे गले मिलने से मना कर दिया, इसके बाद में नाराज होकर चला गया। थोड़ी देर बाद अपने घर से तमंचा लेकर फायर करते हुए उनके घर में घुस गया। वहां पर भी उसने फायरिंग की। इस दौरान उनके दोस्त अक्षय गुप्ता के पैर में गोली लग गई। संजय आर्य ने कहा कि जब उन्होंने आरोपित युवक को पकड़ लिया तो उसने तमंचे की बट से उनके सिर पर भी प्रहार किया। जिससे उनके सिर पर भी चोट लग गई। मौका पाकर आरोपित युवक वहां से फरार हो गया। सारेशाम फायरिंग की सूचना पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल की तरफ से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
सरायकेला। पुलिस ने कांड्रा थाना क्षेत्र में कांड्रा मोड़ के पास स्थित मंडल स्टोर के मालिक चितरंजन मंडल पर रंगदारी...
कर्रेगुट्टा मुठभेड़ में मारे गए 20 नक्सलियों की शिनाख्त, 11 शव परिजनों को सौंपे गए
मोटरसाइकिल की टक्कर से मासूम बालक की मौत
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
शादी के छठे दिन मायके से विवाहिता नकदी-जेवर लेकर प्रेमी संग भागी
युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया, मुकदमा दर्ज
सांसद ने किया बस अड्डे का निरीक्षण, अस्थाई निर्माण का दिया आदेश