पुलिस व बदमाशों के बीच फिर चली गोलियां, दो बदमाश घायल

 पुलिस व बदमाशों के बीच फिर चली गोलियां, दो बदमाश घायल

गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस का अपराधियों के खिलाफ क्रैक डाउन अभियान लगातार जारी है। रविवार की रात में स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना साहिबाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को गोली मारकर घायल कर दिया और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों लुटेरों ने आठ मई को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चौकी क्षेत्र पाईप मार्केट में बैटरी व इनवर्टर की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उनके कब्जे से 02 तमंचे, 01 जिंदा कारतूस व 02 खोखा कारतूस, 01 छीना हुआ मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल व लूट से सम्बन्धित 27हजार रुपये बरामद किये हैं।

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल ने सोमवार को बताया कि स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना साहिबाबाद पुलिस आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के मकसद से साहिबाबाद रेलवे स्टेशन फुट ओवर ब्रिज के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति रेलवे स्टेशन की ओर से तेजी से आ रहे थे जिन्हें चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार दोनों व्यक्ति मोटर साइकिल को मोड़कर तेजी से भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया । पुलिस को पीछा करते देख बदमाशों ने पुलिस फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की। जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई । जिससे बदमाश घायल होकर गिर गए । पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम दानिश निवासी मुगल गार्डन थाना लोनी गाजियाबाद व वीरू उर्फ वीरेंद्र निवासी आकाश बिहार राम विहार बन्थला बताए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
सरायकेला। पुलिस ने कांड्रा थाना क्षेत्र में कांड्रा मोड़ के पास स्थित मंडल स्टोर के मालिक चितरंजन मंडल पर रंगदारी...
कर्रेगुट्टा मुठभेड़ में मारे गए 20 नक्सलियों की शिनाख्त, 11 शव परिजनों को सौंपे गए
मोटरसाइकिल की टक्कर से मासूम बालक की मौत
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
शादी के छठे दिन मायके से विवाहिता नकदी-जेवर लेकर प्रेमी संग भागी
युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया, मुकदमा दर्ज
सांसद ने किया बस अड्डे का निरीक्षण, अस्थाई निर्माण का दिया आदेश