गला घोंटकर पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार
जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए में दो महीने पहले पिता के आत्महत्या मामले में हत्यारे बेटे को गिरफ्तार को किया है। गला घोंटकर हत्या के बाद उसने आत्महत्या दिखाने के लिए पिता के गले में फंदा लगाया था। पुलिस जांच में मामला हत्या का आने पर संदेह के आधार पर बेटे से पूछताछ करने पर उसने पिता की हत्या करना स्वीकार किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए में हत्या के मामले में आरोपी ऋषभ शर्मा उर्फ सोनू (25) निवासी जेडीए कॉलोनी सांगानेर को गिरफ्तार किया गया है। करीब 2 महीने पहले झालाना मालवीय नगर में राजू शर्मा (50) की शव घर में रस्सी से लटका मिला था। आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद मामला आत्महत्या की जगह हत्या का होना प्रतीत हुआ। पुलिस जांच में आरोपी बेटे ऋषभ की भूमिका संदिग्ध मिली। शक के आधार पर ऋषभ को पकड़कर पूछताछ की गई। सख्ती से की गई पूछताछ में आरोपित ने हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए पिता को फंदे से लटकाना स्वीकार किया। आरोपित बेटे ऋषभ अपने सौतेले पिता राजू की सम्पत्ति हडपने के लिए वारदात को अंजाम दिया था।
टिप्पणियां