पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त, 1.70 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी नियोजित

पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त, 1.70 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी नियोजित

जयपुर। राजस्थान की 199 विधान सभा क्षेत्रों के लिए शनिवार को निष्पक्ष, निर्विघ्न और स्वतंत्र मतदान सम्पन्न करवाने व भय-मुक्त वातावरण बनाये रखने के लिए राजस्थान पुलिस ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है। पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था राजीव शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मी, होमगार्ड तथा अर्धसैनिक बलों की 700 कंपनियां व्यवस्थित, भयमुक्त व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाने हेतु निरंतर कार्य करेंगी।

1.70 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी नियोजित
राजीव शर्मा ने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करवाने हेतु 70 हजार से अधिक राजस्थान पुलिस के पुलिसकर्मी, 18 हजार राजस्थान होमगार्ड, 2 हजार राजस्थान बॉर्डर होमगार्ड, 15 हजार अन्य राज्यों के होमगार्ड ( उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश), आरएसी की 120 कंपनियां शामिल हैं। साथ ही केन्द्रीय अर्ध-सैनिक बल (सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, आरपीएफ आदि) की कंपनियां एवं 18 अन्य राज्यों के सशस्त्र बल सहित कुल एक लाख 70 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी नियोजित किए जाएंगे।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां