झुंझुनू में चोरों की अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश

झुंझुनू में चोरों की अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश

झुंझुनू। बसों में यात्रियों के बैग से आभूषण चोरी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की ज्वेलरी व कैश भी बरामद किया गया है। आरोपियों ने चोरी का माला कार के बोनट में छिपा रखा था। आरोपियों ने राजस्थान, यूपी, हरियाणा के अलग अलग जिलों में चलती बसों से जेवरात चोरी करने की 100 से ज्यादा वारदातें कबूल की हैं। थानाधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि इस मामले में राहुल(20)पुत्र प्रकाश, कुलदीप(36) पुत्र प्रकाश निवासी रामसिंह कोलोनी हांसी(हरियाणा), लखन(28) पुत्र सुखबीर, सुखबीर पुत्र धर्मपाल निवासी खाडांखेड़ी थाना नारनोद, राजेश(39) पुत्र ओमी, निवासी सोरखी(हरियाणा) और मोखरा हरियाणा के रहने वाले फुल कुमार(42) पुत्र रामकरण उर्फ चिन्नू को गिरफ्तार किया है। कुलदीप गैंग का मुख्य सरगना है।

आरोपियों ने 9 दिसंबर 2024 को चूरू निवासी उर्मिला कंवर पत्नी अमर सिंह के बैग से आभूषण चोरी कर लिए थे। पीड़ित अपने पीहर कालीपहाडी (झुंझुनू) आई थी। वापस चूरू जाने के लिए झुंझुनू रोडवेज डिपो में बस बैठी थी। इस दौरान एक आरोपियां ने मदद के बहाने से पीड़िता के बैग से सोने चांदी के आभूषण व नगदी चोरी कर लिए थे। इससे पहले भी झुंझुनू में इसी तरह की दो घटना हुई थी। पुलिस इस गैंग की तलाश में थी। कई दिनां से आरोपियों के पिछे लगी हुई थी। इस दौरान आरोपियों ने अन्य जिलों में भी इसी तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपियां की पहचान कर चुकी थी। लेकिन आरोपी बार बार जगह बदल रहे थे। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ईरटिगा कार से झुंझुनू आ रहे है। जिसके बाद टीम गठित कर आरोपियां को झुंझुनू शहर के निकट बीड़ में ही दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों से 330 ग्राम सोना, 609 ग्राम चांदी सहित 37 हजार 250 रूपए बरामद किए है। गैंग के सदस्यां ने यह चोरी का यह माल ईरटिका कार के बोनट में छिपा रखा था। बाजार में इसकी कीमत 26 लाख रूपए के करीब बताई जा रही है। आरोपियों को पकड़ने में सबसे अहम भूमिका कॉस्टेबल प्रवीण कुमार जाखड़ की रही। जो कई महीनों से लगातार आरोपियों के पीछे लगे हुए थे।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या
पूर्वी चंपारण। जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के जटियाही गांव में खेत में पानी पटाने गये एक किसान की गला...
बलरामपुर जिले में दोपहर में हुई रिमझिम बारिश से गिरा तापमान
अभिनेता जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट',  की कमाई में गिरावट
जिस जज ने कहा ‘लड़की के स्तन पकड़ना रेप नहीं’, जानिए उनके और कारनामे
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को मिला ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर अस्वस्थ, ऑर्किड अस्पताल में भर्ती
विधानसभा : सत्येंद्र तिवारी ने ट्रांसफार्मर ठीक कर लगाने में देरी का मुद्दा उठाया