गहलोत ने उदयपुर में किया रोड-शो
उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी गारंटियों को दोहराते हुए जनता से कांग्रेस को राजस्थान में दुबारा मौका देने की अपील की है। वे शुक्रवार को उदयपुर में सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा से पहले उन्होंने उदयपुर में रोड-शो भी किया। उदयपुर में सीएम गहलोत शाम को पहुंचे और सुखाड़िया सर्कल से रोड शो शुरू किया। वहां से कोर्ट चौराहा, देहलीगेट, बापू बाजार, उदियापोल होते हुए गहलोत परशुराम चौराहा पहुंचे। गहलोत ने उदयपुर में उदयपुर शहर प्रत्याशी गौरव वल्लभ तथा उदयपुर ग्रामीण प्रत्याशी विवेक कटारा के समर्थन में रोड-शो किया। शहरी क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ गाड़ी में गहलोत के साथ रहे। गहलोत ने परशुराम चौराहा पर सभा में कांग्रेस की गारंटियों को दोहराते हुए जनता से आह्वान किया कि वे राजस्थान में दुबारा कांग्रेस की सरकार को लाने के लिए कांग्रेस के समर्थन में वोट करें।
टिप्पणियां