फिर बनेगी कांग्रेस सरकार - शर्मा

 फिर बनेगी कांग्रेस सरकार - शर्मा

उदयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने दावा किया है कि राजस्थान में पूर्ण बहुमत से पुनः कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। शर्मा ने सोमवार को यहां प्रेसवार्ता में कहा कि कांग्रेस पॉजिटिव एजेंडे के साथ जनता के बीच में आई है। कांग्रेस सरकार की चिंरजीवी योजना, अंग्रेजी माध्यम के स्कूल, गैस सिलेंडर पर सब्सिडी आदि को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का जनता से अच्छा फीडबैक मिल रहा है। इन योजनाओं से जनता खुश नजर आ रही है और इसी पर आगे बढ़ते हुए कांग्रेस सरकार ने 7 गारंटियां दी हैं। यह गारंटियां कांग्रेस का वचन पत्र है जो सरकार बनते ही अमल में लाया जाएगा। शर्मा ने कहा कि जनता के इसी पॉजिटिव फीडबैक से उन्हें पूर्ण विश्वास है कि राजस्थान में इस बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां