आईएनएस हमला में प्रशिक्षण ले रही अग्निवीर महिला ने की आत्महत्या

आईएनएस हमला में प्रशिक्षण ले रही अग्निवीर महिला ने की आत्महत्या

मुंबई। मुंबई के मालाड इलाके में स्थित आईएनएस हमला में नौसेना में अग्निशमन का प्रशिक्षण ले रही प्रशिक्षु अग्रिवीर 20 वर्षीय अपर्णा ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस के अनुसार अपर्णा का हाल ही में अग्रिवीर योजना के तहत चयन हुआ था और वह मालाड स्थित आईएनएस हमला में प्रशिक्षण ले रही थी। सोमवार को प्रशिक्षण के दौरान ही अपर्णा ने अपनी चादर का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही नेवी के डॉक्टरों को बुलाया गया। प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने अपर्णा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद नेवी अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी मालवणी पुलिस स्टेशन को दी। मालवणी पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग के तनाव के चलते अपर्णा ने यह कदम उठाया है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां