अग्निवीर भर्ती में पकड़े गए 42 जालसाज अभ्यर्थी

 सेना ने किया ब्लैकलिस्ट

अग्निवीर भर्ती में पकड़े गए 42 जालसाज अभ्यर्थी

भोपाल/सागर। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए मध्य प्रदेश के सागर जिले में चल रही शारीरिक परीक्षा में 42 जालसाज अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। तीन दिन में सेना के अधिकारियों ने दस्तावेज परीक्षण में इन जालसाजों को पकड़ा है। इनमें से कई ने आधार कार्ड, मार्कशीट में अपनी जन्मतिथि में बदल दी थी, तो कई ने अपना पता ही बदल डाला। सेना के अधिकारियों द्वारा दस्तावेज जब्त कर इनको भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। साथ ही इन्हें सेना ने ब्लैकलिस्ट भी कर दिया है, जिससे वे आगामी किसी भर्ती में यह फजीर्वाड़ा कर शामिल न हो सकें।

दरअसल, सागर जिले के इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान पर पिछले 6 जनवरी से अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा चल रही है। 6 से 8 जनवरी को शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को दस्तावेज परीक्षण के लिए भेजा गया। दस्तावेज परीक्षण में 42 ऐसे अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है, जिन्होंने दस्तावेज में फजीर्वाड़ा किया था। यही नहीं कुछ ने तो दस्तावेज ही फर्जी बनाए थे। कुछ अभ्यर्थियों ने भर्ती में शामिल होने के लिए अपनी जन्?मतिथि में भी हेरफेर की। लेकिन जब आधार कार्ड की जांच सेना द्वारा की गई तो फजीर्वाड़ा पकड़ा गया। फजीर्वाड़े में कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी शामिल थे, जिन्होंने झूठा पता लिख दिया। यह लोग मूल रूप से उप्र और राजस्थान के रहने वाले थे।

मप्र का पता डालकर परीक्षा में शामिल हो गए। यह भर्ती मध्य प्रदेश के ग्वालियर सहित दस जिलों के लिए थी। इसमें उप्र, राजस्थान तक के युवक फजीर्वाड़ा कर शामिल हुए। बताया जा रहा है कि भर्ती को लेकर दलाल भी खूब सक्रिय हैं। ये लोग भर्ती स्थल से लेकर सेना भर्ती कार्यालय के आसपास भी घूमते रहते हैं। यह लोग परीक्षा में उत्तीर्ण कराने का झांसा देकर ठगते हैं। इस संबंध में सेना ने एडवाइजरी जारी की है। ग्?वालियर सेना भर्ती कार्यालय के डायरेक्टर कर्नल पंकज कुमार ने बताया कि जालसाज अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। यह दस्तावेजों में हेराफेरी कर शारीरिक परीक्षा में शामिल हुए। इन्हें ब्लैकलिस्ट किया गया है। भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त
कोडरमा। जिले के डोमचांच वन प्रक्षेत्र में वन विभाग की टीम के जरिये रेंजर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में महकुंडी...
नाबालिक लड़की से हुए दुष्कर्म मामले के विरोध में एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
मुख्यमंत्री ने बच्चों संग क्रिकेट खेलकर उनका मनोबल बढ़ाया
स्कूल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 25 जनवरी तक राज्यभर के स्कूलों में आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से, 20 को पेश होगा बजट
लवकुश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार
देसी कट्टा के साथ वीडियो वायरल मामले में युवक गिरफ्तार