युवक की दिनदहाड़े हत्या, किन्नरों पर चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतारने का आरोप

 युवक की दिनदहाड़े हत्या, किन्नरों पर चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतारने का आरोप

भाेपाल। राजधानी भोपाल में दिनदहाड़े हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रविवार सुबह किन्नराें ने चाकू से हमला कर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। धारदार हथियार से गला रेतकर सीने पर चाकू से वार किए गए। पूरा मामला तलैया थाना क्षेत्र का है। अब किस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी अनुसार वारदात रविवार सुबह करीब आठ बजे बैंड मास्टर चौराहे की है। मृतक की पहचान आदिल के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, हत्या का आरोप किन्नरों पर है। हमले में दो किन्नर भी घायल हुए हैं। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद क्या था? मृतक के भाई ने बताया कि रविवार सुबह लगभग 6 बजे कुछ दोस्त आदिल के घर पहुंचे। उसे अपने साथ ले गए। वे लोग कार से आए थे, लेकिन उसे घर के पास खड़ी कर बाइक से निकल गए। करीब 8.30 बजे हमें सूचना मिली कि गंभीर रूप से घायल आदिल सड़क पर पड़ा है। हम मौके पर पहुंचे और आदिल को हमीदिया अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से तलैया थाना महज 200 मीटर दूर है। आदिल की शादी 22 फरवरी को हुई थी। करीब डेढ़ साल पहले आदिल के भाई आमिर बरखेड़ी का मर्डर जहांगीराबाद इलाके में हुआ था।

वहीं प्रत्यक्षदर्शी मुन्नवर अली ने कहा, 'मैंने देखा कि चार किन्नर आदिल को लात-घूंसे मार रहे थे। हमने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। झगड़े में एक किन्नर को भी चोट लगी है। एक अन्य के हाथ में जख्म हुआ है। इस पूरे मामले काे लेकर थाना प्रभारी सीएस राठौर ने बताया, 'प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किन्नरों ने चाकू मारकर आदिल को घायल किया था। मामले की विवेचना जारी है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। संदेहियों को भी चोट आई है, वे इलाज के लिए गए हैं। उन्हें पुलिस जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।"

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर थल,जल,वायु सेना के जवानों को दी शुभकामनाएं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर थल,जल,वायु सेना के जवानों को दी शुभकामनाएं
सूरजपुर। पाकिस्तान की सरजमीं पर मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के भारत के कड़े जवाब के बाद पूरे...
कल तालिबान और एनआरएफ एक-दूसरे पर हमला न करने पर हुए सहमत
पाकिस्तान भारत से युद्ध नहीं चाहता , लेकिन पूरी तरह तैयार है: पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते सैन्य तनाव को देखते हुए ब्रिटेन और सिंगापुर ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
पूर्व मंत्री गिर्राज दंडाेतिया सड़क हादसे में गंभीर घायल
सऊदी प्रो लीग 2024-25: खिताबी दौड़ में पिछड़ा अल नासर, अल इत्तिहाद से हार के बाद चौथे स्थान पर फिसला
पाकिस्तान नहीं आया बाज, कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से की गोलाबारी