सड़क हादसा में दो युवकों की मौत, एक गंभीर

पश्चिम सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित जैंतगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा मुख्य सड़क पर बैतरणी नदी के समीप उस समय हुआ जब दो बाइकों की तेज रफ्तार में आमने-सामने टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मझगांव निवासी एमडी अलाउद्दीन और जैंतगढ़ गुमरिया निवासी सुभाष महतो अपने एक मित्र के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी तेज रफ्तार बाइक ने मोड़ पर सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे और मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और तीनों घायलों को इलाज के लिए जैंतगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एमडी अलाउद्दीन और सुभाष महतो को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुभाष महतो का साथी गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News

टिप्पणियां