सड़क हादसा में दो युवकों की मौत, एक गंभीर

सड़क हादसा में दो युवकों की मौत, एक गंभीर

पश्चिम सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित जैंतगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा मुख्य सड़क पर बैतरणी नदी के समीप उस समय हुआ जब दो बाइकों की तेज रफ्तार में आमने-सामने टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मझगांव निवासी एमडी अलाउद्दीन और जैंतगढ़ गुमरिया निवासी सुभाष महतो अपने एक मित्र के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी तेज रफ्तार बाइक ने मोड़ पर सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे और मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और तीनों घायलों को इलाज के लिए जैंतगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एमडी अलाउद्दीन और सुभाष महतो को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुभाष महतो का साथी गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

साइबर थाना एवं जनपदीय साइबर सेल प्रतापगढ़ द्वारा ₹20 करोड़ से अधिक की ऑनलाइन गेमिंग, ट्रेडिंग एवं लोन एप के माध्यम से की जा रही अंतरराज्यीय साइबर ठगी का सफल पर्दाफाश – तीन अभियुक्त गिरफ्तार, 16 राज्यों से जुड़ी 55 शिकायतों का हुआ खुलासा साइबर थाना एवं जनपदीय साइबर सेल प्रतापगढ़ द्वारा ₹20 करोड़ से अधिक की ऑनलाइन गेमिंग, ट्रेडिंग एवं लोन एप के माध्यम से की जा रही अंतरराज्यीय साइबर ठगी का सफल पर्दाफाश – तीन अभियुक्त गिरफ्तार, 16 राज्यों से जुड़ी 55 शिकायतों का हुआ खुलासा
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डा0 अनिल कुमार के कुशल निर्देशन व नोडल अधिकारी साइबर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय...
डीएम की पहल पर भिक्षावृत्ति में फंसे 22 बच्चों को मिला दाखिला
मेटा के अलर्ट से बची युवक की जान
लखनऊ-अयोध्या-शाहगंज-जौनपुर-सुलतानपुर रेलखंड का किया दौरा
छात्राओं को मिला डिजिटल सशक्तिकरण का उपहार
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपने ही घर पर चला रहा  आयुर्वेदिक, यूनानी का सरकारी अस्पताल
विधवा ने देवर पर रेप के प्रयास का आरोप लगाया