मौसम का कहर: तेज आंधी-बारिश ने मचाई तबाही

 मौसम का कहर: तेज आंधी-बारिश ने मचाई तबाही

रांची। झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में रविवार को तड़के मौसम ने कहर बरपाया। भारी गर्जना के साथ तेज आंधी, और भारी बारिश ने पूर्वी सिंहभूम (चाईबासा), पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर), सरायकेला, रांची, खूंटी, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ सहित कई जिलों में तबाही मचाई है। रविवार को सुबह लगभग तीन बजे शुरू हुआ यह तूफानी मौसम का कहर सुबह करीब 5.45 बजे तक जारी रहा। इस कारण बिजली व्यवस्था ठप हो गई और कई इलाकों में पेड़ गिरने के साथ ही घरों को नुकसान होने की खबरें सामने आई हैं। भारी मशक्कत के बाद रांची शहरी क्षेत्र में सुबह 9 बजे बिजली व्यवस्था बहाल हुई । बिजली नहीं रहने से लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। परेशान लोग बिजली विभाग के कार्यालयों में लगातार फोन कर रहे थे। तेज आंधी और बारिश के कारण राज्य के कई इलाकों में बिजली के तार टूट गए। रांची शहर के ज्यादातर हिस्सों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। करीब साढ़े पांच घंटे बाद बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी। आंधी और बारिश की वजह से कई जगहों पर तारों को नुकसान पहुंचा था । जानकारी के मुताबिक आंधी और बारिश के कारण कांके रोड, हरमू रोड, और रातू रोड में पेड़ गिरने की सूचना हैं। इससे आवागमन बाधित हो रहा है। अपर बाजार इलाके में एक पुराने पेड़ के गिरने से एक घर की छत पूरी तरह टूट गई, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। थाना प्रभारी कोतवाली आदिकांत महतो ने बताया कि एक घर पर पेड़ गिरा है। लेकिन इसमें कोई भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
लॉस एंजेलिस । लॉस एंजेलिस मेमोरियल कोलिज़ियम और इंग्लवुड स्थित सोफी स्टेडियम 2028 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन और...
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा
मौसम: बढ़ रहा समुद्री तापमान, कम हो रही बर्फ चिन्ताजनक