जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा

PDP ने धारा 370 की वापसी पर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा

श्रीनगर: धारा 370 को लेकर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ है। PDP ने धारा 370 की वापसी पर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की है। दरअसल पुलवामा का प्रतिनिधित्व करने वाले पीडीपी विधायक वहीद पारा ने पहले सत्र में ही एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसमें संविधान सभा के समान जम्मू-कश्मीर यूटी विधानसभा की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया और जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति की बहाली का आह्वान किया गया। एआईपी पार्टी के विधायक शेख खुर्शीद ने प्रस्ताव पर विधायक पीडीपी वाहिद पैरा का समर्थन किया।
 
बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन
पीडीपी सदस्य वहीद पारा ने स्पीकर से 370 को निरस्त करने के संदर्भ में प्रस्तुत प्रस्ताव को स्वीकार करने का अनुरोध किया, वहीं भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया। स्पीकर का कहना है कि वह प्रस्ताव को पढ़ने के बाद फैसला करेंगे। बीजेपी का कहना है कि टिप्पणियों को हटा दिया जाए और प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया जाए।
 
पीडीपी विधायक वाहिद पारा द्वारा 370 पर प्रस्ताव स्वीकार करने के अनुरोध के बाद विधानसभा में खूब हंगामा हुआ। स्पीकर ने कहा कि प्रस्ताव मेरे पास नहीं आया था, एक बार आएगा तो मैं जांच करूंगा और फैसला करूंगा।
 
स्पीकर चुने गए NC नेता अब्दुल रहीम राथर
गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के वरिष्ठ नेता और चरार-ए-शरीफ सीट से सात बार के विधायक अब्दुल रहीम राथर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का स्पीकर चुना गया है। जम्मू-कश्मीर का यह पहला सत्र पांच दिनों तक चलेगा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल ने नए विधानसभा स्पीकर अब्दुल रहीम राथर को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है।
 
80 वर्षीय अब्दुल रहीम राथर पहले भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं। वह पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार में 2002 से 2008 तक विपक्ष के नेता भी रहे हैं। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी कार्य सूची में बताया गया था कि सदन सोमवार को पहली बैठक में अध्यक्ष का चुनाव करेगा। बीजेपी ने नरेंद्र सिंह रैना को विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना है। वहीं, विपक्ष के नेता की कमान सुनील शर्मा को सौंपी गई है।
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा काे बलिदान दिवस पर किया याद मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा काे बलिदान दिवस पर किया याद
भाेपाल। कारगिल युद्ध के नायक, भारत माता के अमर सपूत, परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की आज (साेमवार को)...
भविष्य निधि खातों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जागरूकता शिविर आज से
जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को इंदौर में  रोजगार पाने का सुनहरा मौका
भारी बारिश के चलते आज और कल स्कूलों में जबलपुर, उमरिया और मंडला जिले में अवकाश घोषित
आज से शुरू होगी एमपी में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी
भारी बारिश के चलते एमपी में जोहिला डैम के चारो गेट खुले
एएफसी कप क्वालीफिकेशन पर भारतीय महिला टीम को ₹42.75 लाख का इनाम