एक किलो 405 ग्राम चरस के साथ सैंज का युवक गिरफ्तार

एक किलो 405 ग्राम चरस के साथ सैंज का युवक गिरफ्तार

कुल्लू। थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। चरस तस्करी का मामला शनिवार बीती रात उस दौरान सामने आया जब पुलिस टीम बामी नाला के समीप गश्त पर थी। इस दौरान सामने से आ रहा युवक पुलिस को देख घबरा गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर उस युवक को दबोच लिया जिसके का कब्जे से तलाशी के दौरान एक किलो 405 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कुबेर सिंह (20) पुत्र थैलू राम, निवासी गांव भलाण–II, डाकघर भलाण, तहसील सैंज, जिला कुल्लू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां