पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर जींद में भड़के ग्रामीण

पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर जींद में भड़के ग्रामीण

जींद । पीने के पानी की सप्लाई नियमित रूप से नहीं होने पर उचाना कलां के पार्क में स्थित जलघर के बूस्टिंग स्टेशन पर ग्रामीण रविवार को एकत्रित हुए। ग्रामीणों ने कहा कि दो से तीन दिन में पीने के पानी की सप्लाई आती है। ग्रामीणों ने नियमित रूप से पानी की सप्लाई देने के साथ-साथ टैंक की सफाई करने की मांग की है।

गांव वासी संतरो, कमला, कृष्ण ने बताया कि गर्मी के मौसम में पानी की खपत बढ़ती है लेकिन काफी दिनों से पानी की सप्लाई दो से तीन दिन में आती है। जो टैंक बने है उनकी सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए। पानी की सप्लाई नियमित रूप से होनी चाहिए। जो बूस्टिंग स्टेशन से दूर घर है वहां पानी की सबसे अधिक समस्या है। पानी की सप्लाई जिस समय आती है उस समय बिजली चली जाती है तो पानी की सप्लाई लाइट आने के बाद पानी नहीं आता है। पानी की सप्लाई कम है। 2009 में बुस्टिंग स्टेशन बना था तब से लेकर अब तक ये समस्या चली आ रही है। जो टैंक के पास ढक्कन लगे है उन पर लॉक सिस्टम लगाया जाए।

जन स्वास्थ्य विभाग के जेई पुनीत साहू ने बताया कि जब से पानी की कमी चल रही है तब से एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई दी जा रही है। नहर में पानी पूरा होने के बाद नियमति रूप से पानी की सप्लाई दी जाएगी। लोगों को चाहिए कि वो पानी को व्यर्थ में न बहाए। पानी की जो टोंटी है उनको खुला न छोड़े।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां