नगर निगम गुरुग्राम के मुख्य अभियंता से मिली ठेकेदार यूनियन,रखी मांगे
गुरुग्राम निगम के मुख्य अभियंता विजय ढाका से मिली ठेकेदार यूनियन
उठाईं समस्याएं और रखीं कई अहम मांगें
गुरुग्राम । नगर निगम गुरुग्राम की ठेकेदार एसोसिएशन ने गुरुवार को नगर निगम के नव नियुक्त मुख्य अभियंता विजय ढाका से मुलाकात की। एसोसिएशन के प्रधान मनीष सैदपुर के नेतृत्व में हुई इस शिष्टाचार भेंट के दौरान यूनियन ने उन्हें गुरुग्राम की जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी। साथ ही शहर के विकास कार्यों और ठेकेदारों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या, कार्यों की गुणवत्ता, बिलिंग प्रक्रिया में देरी, बार-बार आपत्तियों का लगना, टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। यूनियन ने एक मांग-पत्र भी सौंपा जिसमें मुख्य मांगों में शामिल था कि कार्यकारी अभियंता के पास बिल हों, फ़ाइलों का समय निर्धारित किया जाए, बिल समय पर बनें, टेंडर अलॉटमेंट निर्धारित समय पर हो और टेंडर फीस राशि समान हो।
मुख्य अभियंता विजय ढाका ने सभी मांगों और समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया।
उन्होंने ठेकेदारों से भी आग्रह किया कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, विशेष रूप से बरसात के मौसम में जलभराव जैसी समस्याओं से बचा जा सके। विजय ढाका ने यह भी कहा कि उनका नगर निगम गुरुग्राम से पुराना नाता रहा है और वे ज़्यादातर ठेकेदारों और उनकी कार्यशैली से परिचित हैं। इसलिए वह इस नए दायित्व को चुनौती नहीं बल्कि एक अवसर के रूप में देखते हैं।
इस अवसर पर यूनियन के प्रधान मनीष सैदपुर ने बैठक को सकारात्मक बताया। उन्होंने कहा कि कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो गया है और शेष पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूनियन गलत ठेकेदारों या अधिकारियों का समर्थन कभी नहीं करती और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यूनियन ने आयुक्त अशोक गर्ग के नाम एक पत्र भी सौंपा, जिसमें पहले से लंबित मांगों को दोहराया गया। बैठक में मुख्य अभियंता विजय ढाका के साथ कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, मनोज कुमार, सचिन यादव, अजय पंघाल, यूनियन के पदाधिकारी, वरिष्ठ ठेकेदार एवं बड़ी संख्या में ठेकेदार उपस्थित रहे।
टिप्पणियां