लापता दुकानदार का शव बरामद, स्कूटी व माेबाइल फोन नहीं मिले
सोनीपत। खरखौदा में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे दुकानदार बालकिशन अपनी स्कूटी लेकर घर से निकला था। रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने आधी रात पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजनों ने पूरी रात लापता दुकानदार की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे गोपालपुर मार्ग पर बावरिया धार्मिक स्थल की एक कोठरी में बालकिशन का शव मिलने की सूचना मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू की। जांच में पता चला कि मृतक के सिर पर गंभीर चोटें थीं और फर्श पर खून बिखरा हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत भेज दिया गया। पुलिस ने मृतक के बेटों गौरव, विशाल और सौरभ से पूछताछ की और जांच के लिए कई टीमें गठित कीं। जांच में सामने आया कि घटनास्थल पर रहने वाला पुजारी राजकुमार घटना के बाद से फरार है और उसका फोन बंद है। थाना प्रभारी बीर सिंह ने कहा कि पुजारी का गायब होना संदेह पैदा करता है। पुलिस ने फरार पुजारी को पकड़ने के लिए टीमें बनाई हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। बालकिशन की स्कूटी और फोन अभी तक बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। स्थानीय दुकानदारों और शहरवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।
टिप्पणियां