नवजोत सिद्धू के बयान पर भाजपा का निशाना, कहा- दिल्ली में दोस्ती और पंजाब में कुश्ती

 नवजोत सिद्धू के बयान पर भाजपा का निशाना, कहा- दिल्ली में दोस्ती और पंजाब में कुश्ती

नई दिल्ली । सोमवार को अवैध रेत खनन पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोलते हुए इसे फायदे वाली दोस्ती करार दिया है।

मंगलवार को भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर साझा किए अपने बयान में कहा कि आज फायदे वाली दोस्ती क्या होती है, ये आप और कांग्रेस बखूबी बता रहे हैं। वे दिल्ली में दोस्त हैं और पंजाब में कुश्ती कर रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि भगवंत मान की सरकार में उनके संरक्षण में अवैध रेत खनन हो रहा है। 39,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया गया है।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पहले कहा था कि वे भ्रष्टाचार से कभी समझौता नहीं करेंगे और कांग्रेस के साथ कभी हाथ नहीं मिलाएंगे। आज वे एक-दूसरे के साथ गठबंधन में हैं। उन्होंने पूरी तरह से यू-टर्न ले लिया है। इस तरह का पाखंडी गठबंधन आज बनाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को जवाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया था कि राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिया जाना चाहिए, क्योंकि वह 1984 के सिख नरसंहार के मास्टरमाइंड थे।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सोनीपत: पानी निकासी की मांग बीडीपीओ दफ्तर पर धूना प्रदर्शन सोनीपत: पानी निकासी की मांग बीडीपीओ दफ्तर पर धूना प्रदर्शन
सोनीपत। सोनीपतके खिजरपुर जाट माजरा गांव में पानी निकासी की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने पंचायतस्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार...
प्रधानमंत्री माेदी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित एवं सशक्त : सांसद चिंतामणि महाराज
थाना कोतवाली नगर पुलिस से हुई मुठभेड़ में 01 शातिर अभियुक्त के पैर में लगी गोली एवं मौके से अन्य 01 गिरफ्तार किया गया
सड़क-यात्री सुरक्षा का भी होगा मुकम्मल इंतजाम
प्यासे की प्यास बुझाने से बड़ा कोई धर्म नहीं  सेवा पथ समिति ने स्वर्ग आश्रम  में लगाया ठंडे पानी का कूल पॉइंट
प्रदेश सरकार सामाजिक संवेदनशीलता और जनभावनाओं के प्रति प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री देवड़ा
फतेहाबाद: बिजली समस्याओं पर किसानों ने दिया धरना