सोरिद के पटवारी को हटाने की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे वार्डवासी

सोरिद के पटवारी को हटाने की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे वार्डवासी

धमतरी। पटवारी के कार्याें से असंतुष्ट वार्डवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर अवैध प्लाटिंग वालों और भू-माफियाओं का काम तत्काल करने तथा वार्डवासियों और जनहित से जुड़े कार्याें को नहीं करने का पटवारी पर आरोप लगाकर उनके शीघ्र स्थानांतरण करने की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर वार्डवासियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। धमतरी शहर के सोरिद वार्ड के पार्षद रितेश नेताम, पूर्व पार्षद दयाशंकर सोनी, वार्डवासी पदमनी, खिलेश, द्वारका, टुमेश्वर, दादू, अजय आदि 15 मई को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाकर शिकायत करते हुए वार्डवासियों ने बताया है कि सोरिद में पदस्थ पटवारी से वार्डवासी परेशान है। वार्डवासियों का यहां काम नहीं हो रहा है, जबकि अवैध प्लाटिंग वालों और भू-माफियाओं का काम तत्काल किया जाता है। बारिश का पानी सोरिद नाला में आता है। ग्राम सोरम, भटगांव के अलावा धमतरी शहर के कम से कम 25 वार्डों का बरसाती एवं निस्तारी सोरिद में आता है, यहां से आगे बढ़कर खारून नदी में मिल जाता है। चूंकि सोरिद वार्ड में कृषि भूमि तथा पीजी काॅलेज के आसपास अवैध प्लाटिंग करने वालों ने सोरिद शमशान घाट एवं नया बिजली आफिस के बाजू नाले के अंदर मुरूम गिट्टी से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसके पहले भी इसी वार्ड में अवैध प्लाटिंग की शिकायत आम जनता ने लिखित में कलेक्टर से की थी। इन लोगों को अब पटवारी द्वारा परेशान किया जा रहा है। गरीबों का काम करने की बजाए भू-माफियाओं का ही काम करते हैं। वार्डवासियों ने जनहित में तत्काल पटवारी को यहां से हटाने की मांग की है। नहीं हटाने की स्थिति में वार्डवासियों ने आंदोलन करने की चेतावनी जिला प्रशासन को दी है। पूर्व में भी इस पटवारी की शिकायत हो चुकी है।


Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप भाजपा सरकार काम कर रही :नायब सैनी धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप भाजपा सरकार काम कर रही :नायब सैनी
जींद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप हरियाणा एक-हरियाणवी एक के भाव से...
हाई काेर्ट के आदेश के बाद महिला फार्मेसिस्ट बर्खास्त, गलत हलफनामा देने का आराेप
रामानुजगंज में लेप्रोस्कोपी से गर्भाशय का सफल ऑपरेशन, क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि
मुख्यमंत्री  साय आज रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल
दूसरे दिन बढ़ी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की कमाई
सर्राफा बाजार में मामूली तेजी, साप्ताहिक आधार पर सोना 1,910 रुपये तक उछला