सोरिद के पटवारी को हटाने की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे वार्डवासी

सोरिद के पटवारी को हटाने की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे वार्डवासी

धमतरी। पटवारी के कार्याें से असंतुष्ट वार्डवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर अवैध प्लाटिंग वालों और भू-माफियाओं का काम तत्काल करने तथा वार्डवासियों और जनहित से जुड़े कार्याें को नहीं करने का पटवारी पर आरोप लगाकर उनके शीघ्र स्थानांतरण करने की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर वार्डवासियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। धमतरी शहर के सोरिद वार्ड के पार्षद रितेश नेताम, पूर्व पार्षद दयाशंकर सोनी, वार्डवासी पदमनी, खिलेश, द्वारका, टुमेश्वर, दादू, अजय आदि 15 मई को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाकर शिकायत करते हुए वार्डवासियों ने बताया है कि सोरिद में पदस्थ पटवारी से वार्डवासी परेशान है। वार्डवासियों का यहां काम नहीं हो रहा है, जबकि अवैध प्लाटिंग वालों और भू-माफियाओं का काम तत्काल किया जाता है। बारिश का पानी सोरिद नाला में आता है। ग्राम सोरम, भटगांव के अलावा धमतरी शहर के कम से कम 25 वार्डों का बरसाती एवं निस्तारी सोरिद में आता है, यहां से आगे बढ़कर खारून नदी में मिल जाता है। चूंकि सोरिद वार्ड में कृषि भूमि तथा पीजी काॅलेज के आसपास अवैध प्लाटिंग करने वालों ने सोरिद शमशान घाट एवं नया बिजली आफिस के बाजू नाले के अंदर मुरूम गिट्टी से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसके पहले भी इसी वार्ड में अवैध प्लाटिंग की शिकायत आम जनता ने लिखित में कलेक्टर से की थी। इन लोगों को अब पटवारी द्वारा परेशान किया जा रहा है। गरीबों का काम करने की बजाए भू-माफियाओं का ही काम करते हैं। वार्डवासियों ने जनहित में तत्काल पटवारी को यहां से हटाने की मांग की है। नहीं हटाने की स्थिति में वार्डवासियों ने आंदोलन करने की चेतावनी जिला प्रशासन को दी है। पूर्व में भी इस पटवारी की शिकायत हो चुकी है।


Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
सरायकेला। पुलिस ने कांड्रा थाना क्षेत्र में कांड्रा मोड़ के पास स्थित मंडल स्टोर के मालिक चितरंजन मंडल पर रंगदारी...
कर्रेगुट्टा मुठभेड़ में मारे गए 20 नक्सलियों की शिनाख्त, 11 शव परिजनों को सौंपे गए
मोटरसाइकिल की टक्कर से मासूम बालक की मौत
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
शादी के छठे दिन मायके से विवाहिता नकदी-जेवर लेकर प्रेमी संग भागी
युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया, मुकदमा दर्ज
सांसद ने किया बस अड्डे का निरीक्षण, अस्थाई निर्माण का दिया आदेश