ट्रक में गांजा तस्करी, भीलवाड़ा राजस्थान के दो आरोपित गिरफ्तार
44.26 लाख रुपये का 221.313 किलोग्राम गांजा जब्त
धमतरी। ट्रक में गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने भीलवाड़ा राजस्थान के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। 44.26 लाख रुपये का 221.313 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार एक मार्च को थाना प्रभारी बोराई निरीक्षक प्रमोद अमलतास बोराई चेक पोस्ट में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी समय ओडिशा की तरफ से आ रहे ट्रक को रोककर संदेह के आधार पर पुलिस ने जांच की। ट्रक में बैठे आरोपित अशोक शर्मा 27 वर्ष निवासी डोड़खेड़ा भीलवाड़ा राजस्थान एवं जीवन लाल गुर्जर 31 वर्ष निवासी ग्राम जोधा का खेड़ाजिला भीलवाड़ा राजस्थान को पकड़ा। वाहन की तलाशी में नौ सफेद रंग के बोरे में भरी 43 पैकेट खाखी टेप लिपटा हुआ गांजा वजन 221.313 किलोग्राम जब्त हुआ। गांजा का मूल्य पुलिस ने 44,26,260/- लाख रुपये बताया है। तस्करी में प्रयुक्त ट्रक भारत बेंज आयशर को भी पुलिस ने जब्त किया है। दोनों आरोपितों को धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई में थाना सउनि. देवनाथ सिन्हा, फरस राम निषाद, प्रआर वेदराम मरकाम, सौरभ पटेल, आरक्षक प्रमोद गाहड़े का योगदान रहा।
टिप्पणियां