शेर, भालू बनकर स्कूली छात्रों ने मतदाताओं का किया अभिवादन

आदर्श मतदान केंद्र की सजावट से आकर्षित हुए लोग

शेर, भालू बनकर स्कूली छात्रों ने मतदाताओं का किया अभिवादन

धमतरी। विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र और प्रत्येक विधानसभा में पांच-पांच आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें धमतरी शहर के डाॅ. शोभाराम देवांगन बालक शाला को आदर्श मतदान केन्द्र बनाकर 17 नवंबर को मतदान के लिए दुल्हन की तरह आकर्षक सजाया गया था। धमतरी धनहा के नाम से आकर्षक सेल्फीजोन बनाया गया था। वहीं पूरे केन्द्र में पंडाल व फूल लगाया गया था, मानों यहां शादी समारोह या अन्य कार्यक्रम है। स्वागत द्वार भी आकर्षक था। यहां पहुंचने वाले मतदाता सजावट को देखकर काफी आकर्षक हुए। इस तरह संगवारी मतदान केन्द्र रूद्री व गोकुलपुर केन्द्र को भी सजाया गया था। वहीं तीनों विधानसभा क्षेत्र के आदर्श व संगवारी मतदान केन्द्रों को सजाया गया था।

शेर-भालू बनकर मतदाताओं का स्वागत
सिहावा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत नगरी में वनांचल क्षेत्र के तर्ज पर आकर्षक आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 151 बनाया है, जो सबको भा गया। यह मतदान केन्द्र ऐसा है, जो सबसे हटकर है। इस मतदान केन्द्र में मतदान करने पहुंचने वाले मतदाताओं का बाघ, भालू, चीतल के वेशभूषा में स्वागत किया गया। वहीं तीर कमान लेकर वनकर्मी मतदान केन्द्र के प्रवेश द्वार पर मतदाताओं का स्वागत किया। वनवासियों के पारंपरिक रहन-सहन, झोपड़ी समेत कई अंदाज में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जो हर मतदाताओं को आकर्षित किया। इतना ही नहीं मतदान करने के बाद सेल्फी प्वाइंट वन भ्रमण कराने वाले टैक्सी और बांस से निर्मित झोपड़ी तैयार किया गया है। इस मतदान केन्द्र को अभ्यारण्य प्रशासन ने माडल बूथ के रूप में तैयार किया है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां