वनोपज गोदाम में लगी आग, बुझाने के बाद मिली राहत

वनोपज गोदाम में लगी आग, बुझाने के बाद मिली राहत

धमतरी।पेट्रोल पंप किनारे वनोपज गोदाम में आगजनी की घटना हुई, तो लोगों में हड़कंप मच गया। धुआं उड़ने के बाद आगजनी का पता चला। तत्काल अग्निशमक वाहन को बुलाया गया, जो देर रात तक पानी से आग को बुझाया। आगजनी पर काबू मिलने के बाद गोदाम मालिक व आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। आग के बढ़ने से पेट्रोल पंप पर खतरा मंडरा सकता था और बड़ी हादसा होने की आशंका थी। नगरी-सिहावा रोड पर 23 नवंबर की रात साढ़े नौ बजे एक वनोपज गोदाम में आग लग गई। यहां बड़ी मात्रा में चिराहिता वनोपज था। गोदाम से कुछ दूरी पर ही पेट्रोल पंप था। गोदाम से धुआं निकला, तो आसपास के लोगों ने आगजनी की घटना की जानकारी गोदाम मालिक को दिए। लोगों ने आगजनी से निबटने के लिए अपने स्तर पर पहल करते हुए अग्निशमक यंत्र विभाग को मोबाइल से जानकारी दी। मौके पर अग्निशमक वाहन तत्काल पहुंचे। पानी से बुझाने टीम जुट गई। देर रात तक आग को बुझाने टीम के अधिकारी-कर्मचारी मशक्कत करते रहे। इधर आगजनी की घटना के बाद गोदाम से कुछ ही दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप को बंद करा दिया था। इधर अग्निशमक वाहन के कर्मचारी धुआं से भरे गोदाम में प्रवेश कर पानी से आग बुझाने जुटे। घंटों मशक्कत के बाद गोदाम पर लगी आग को बुझाया गया, इसके बाद ही गोदाम मालिक व आसपास रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। बताया गया है कि वनोपज गोदाम व पेट्रोल पंप एक ही व्यक्ति का है। समय पर आगजनी को देखने और बुझाने में सफलता मिल गई, नहीं तो आग बढ़ने से बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। इधर घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने...
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति
योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण जरूरी...