कांग्रेस सरकार बनने पर सबसे पहले कर्जमाफी पर होगा हस्ताक्षर : राहुल गांधी

रायपुर। कांग्रेस को बहुमत मिलने पर भूपेश दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। बुधवार को बलौदाबाजार जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि फिर सबसे पहले बघेल कर्जमाफी पर हस्ताक्षर करेंगे। छत्तीसगढ़ में हमने शुरू में ही निर्णय ले लिया था कि किसानों को धान के लिए 2500 रुपये/क्विंटल मिलेंगे। अगली बार जब हम मिलेगें तो आपको धान के लिए 3200 रुपये/क्विंटल मिलेंगे, क्योंकि ये निर्णय भी ले लिया गया है। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने जितना पैसा जनता से लिया है, हमें उतना ही पैसा किसानों, मजदूरों, महिलाओं और गरीबों की जेब में डालना है। अगर भाजपा अडानी को एक रुपया देती है, तो यहां की जनता के खाते में एक रुपये जाना चाहिए। क्योंकि हमें पता है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था इन्हीं किसानों, मजदूरों, महिलाओं और गरीबों से चलती है। प्रधानमंत्री मोदी ने अरबपतियों का 14 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। वहीं पांच साल पहले हमने आपसे कहा था कि छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफ होगा और लाखों किसानों का कर्ज माफ किया गया। हम एक बार फिर किसानों की कर्ज माफी का वादा कर रहे हैं और कर्ज माफ करके दिखाएंगे।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हुई तैयारी बैठक बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हुई तैयारी बैठक
पूर्वी चंचारण।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 18 जुलाई को मोतिहारी आगमन को लेकर तैयारी के लिए मोतिहारी विधानसभा के सोशल...
सदर अस्पताल में परिवार नियोजन मेला का हुआ उद्घाटन
कांवड़ मेला : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने जारी किए फोन नंबर
‘ग्राम स्वराज-अंत्योदय’ की कल्पना से दूर मुख्यालय के नजदीकी गांव
युक्तियुक्तकरण नीति निरस्त करने सड़क पर उतरकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपी चिट्ठी
केन्द्रीय विद्यालय में ध्वजारोहण के साथ तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का आयाेजन
"एक थी अहिल्या" काव्य संग्रह का लोकार्पण शनिवार को भोपाल में