ग्रामीण शांति व्यवस्था को भंग करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की मांग

ग्रामीण शांति व्यवस्था को भंग करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की मांग

धमतरी। नगर पंचायत भैसमुंडी में नगर पंचायत के कार्य के दौरान गाली-गलौच कर मारपीट करने व ग्राम की शांति व्यवस्था भंग करने वाले के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने की है। मगरलोड थाना पहुंचकर ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत की है। ग्रामीणों ने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि शासन के स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत मगरलोड के आश्रित नगर भैसमुंडी के सभी सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा करकट फेंके जाने वाले गड्ढे एवं अतिक्रमण होने वाले स्थानों पर इन दिनों कार्रवाई की जा रही है। ग्राम विकास समिति भैसमुण्डी एव आरक्षी केंद्र मगरलोड के पुलिस एवं नगर पंचायत मगरलोड भैसमुण्डी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी की उपस्थिति में यह कार्रवाई की जा रही है। गांव के सभी घुरवा गड्ढों को हटाया गया लेकिन पंचायत के वार्ड कमांक नौ में मुख्य चौक के पास शेखन यादव का गड्ढा स्थित है। जिसे ग्रामीणों द्वारा हटाने की बात कही गई। शेखन उस गड्ढे को हटाने की बजाय गाली गलौच करते हुए मारपीट के लिए उतारू हो गया। शेखन के पुत्र युगल कुमार, इन्द्र व पत्नी गीता बाई भी पति का साथ दे रहे थे। नौ जून को ग्राम विकास समिति अध्यक्ष विमल कुमार ध्रुव को जान से मारने की धमकी देते हुए रात्रि में घर से बाहर ले जाकर मारपीट किया गया। शेखन यादव व उसके पुत्र धारदार हथियार लेकर रात में गली में गाली गलौच करते हुए घूमते रहते हैं। जिससे ग्राम के समस्त ग्रामवासी दहशत में है। ग्राम के ही और अन्य व्यक्ति प्रकाश चंद साहू एवं संतोष साहू जोहन साहू को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। 2015 में भी फसल सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों द्वारा कार्रवाई किया गया जिसमें फसल सुरक्षा के नियमों का शेखन यादव द्वारा उल्लंघन किया गया। उस समय भी उसने ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया। समस्त ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग लेकर आरक्षी केन्द्र मगरलोड एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी, व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर संबंधित पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है, जांच उपरांत आगे की कार्रवाई होगी।


Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां