गैस कनेक्शन केवायसी के लिए लोगों में रुचि नहीं

शिविर स्थल में नहीं पहुंच रहे लोग

 गैस कनेक्शन केवायसी के लिए लोगों में रुचि नहीं

धमतरी। घरेलू व उज्जवला गैस कनेक्शन केवायसी कराने शुरुआत में कनेक्शनधारियों की एजेंसियों में रेलमपेल लगी। अलसुबह से रात तक लंबी कतार रही, लेकिन अब केवायसी कराने कनेक्शनधारियों में रुचि पहले से कम है। यही वजह है कि जिले में अभी भी 92 हजार 543 गैस कनेक्शनधारियों का केवायसी नहीं हो पाया है। जबकि केवायसी के लिए एजेंसियों में कर्मचारी बैठकर कनेक्शनधारी के पहुंचने का इंतजार करते रहते हैं, लेकिन पूरे दिन में गिनती के ही लोग पहुंच रहे हैं। इससे एजेंसी संचालक परेशान भी है। वहीं शासन के आदेशानुसार शहर के वार्डाें में बकायदा केवायसी के लिए शिविर भी लगा रहे हैं। घरेलू व उज्जवला गैस कनेक्शनधारियों की संख्या जिले में दो लाख 32 हजार 741 है। इनमें से एक लाख 40 हजार 198 कनेक्शनधारियों ने केवायसी करा लिया है, जबकि जिलेभर में अभी भी 92 हजार 543 कनेक्शनधारियों का केवायसी नहीं हो पाया है, जो चिंता का विषय है। हालांकि शुरुआत में गैस कनेक्शन काटने, सब्सीडी नहीं मिलने समेत कई अफवाह के चलते केवायसी कराने एजेंसियों में लोगों की सुबह से रात तक रेलमपेल रही। इसके चलते बड़ी संख्या में केवायसी पूर्ण हो गया, लेकिन स्थिति स्पष्ट होने के बाद अब गिनती के लोग ही केवायसी कराने पहुंच रहे हैं। कुछ एजेंसी संचालकों ने बताया कि केवायसी कराना अब उनके लिए सिरदर्द बना हुआ है। पूरे दिन एजेंसी में उनके कर्मचारी केवायसी के लिए बैठकर गैस कनेक्शनधारियों का इंतजार करते हैं, लेकिन गिनती के लोग ही पहुंच रहे हैं। अभी भी जिले में 40 फीसदी से ज्यादा गैस कनेक्शनधारी का सत्यापन नहीं हुआ है, जबकि इसके लिए बकायदा वार्ड स्तर पर शिविर भी लगाया जा रहा है, लेकिन भीषण गर्मी व अन्य कारणों के चलते यहां केवायसी कराने लोग नहीं पहुंच रहे हैं।

जानकारी के अनुसार जिलेभर में 14 गैस एजेंसियों के जरिए विभिन्न कंपनियों का गैस कनेक्शन दिया गया है। एजेंसियों के अनुसार जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस व घरेलू गैस कनेक्शन की संख्या जिले में दो लाख 32 हजार 741 है। धमतरी, आमदी, कुरूद, भखारा, चिंवरी, मगरलोड, भेंड्री, नगरी, बेलरगांव, घुटकेल और गट्टासिल्ली एजेंसी के माध्यम से कनेक्शन दिया गया है। केवायसी कराने का मुख्य उद्देश्य सरकार यह जानना चाहती है कि कनेक्शन किसके नाम पर है और वर्तमान में कौन उपयोग रहा है। क्योंकि कई जगह गैस किसी के नाम पर और उपयोग कोई दूसरा कर रहे हैं, इस तरह की शिकायतें मिल रही है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बांसवाड़ा में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग बांसवाड़ा में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग
बांसवाड़ा । बांसवाड़ा शहर के मदारेश्वर रोड स्थित रज़ा नगर में शुक्रवार दोपहर में शॉर्ट सर्किट के कारण एक बिस्तर...
उपायुक्त कार्यालय परिसर में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन
सरायकेला शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, आरोपित गिरफ्तार
रांची में अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, दाे की माैत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीचारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को परखने पहुंचे ऋषिकेश 
राष्ट्रीय मंच पर पलवल के दो छात्रों को खेलने मौका
कश्मीर के निवासियों की सुरक्षा के लिए देश भर में मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट सहयोगियों को किया तैनात