राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर राष्ट्र के निर्माण में पत्रकारिता का योगदान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
By Bihar
On
सासाराम/बिक्रमगंज। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कला संकाय के पत्रकारिता एवम् जनसंचार विभाग के द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर राष्ट्र निर्माण में पत्रकारिता का योगदान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी के अध्यक्षीय संबोधन में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान दौर में पत्रकारिता की भूमिका नए दौर के अनुरूप बदली है। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों एवम् पत्रकारिता की भूमिका पर विस्तार से चर्चा किया और प्रेस दिवस के ऐतिहासिक महत्व को भी छात्रों को बताया।ऑनलाइन एवम् ऑफलाइन प्रारूप में संचालित इस संगोष्ठी में पत्रकारिता एवम् जनसंचार विभाग के स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थी दिव्यांशु सिंह, खुशबू सिंह, शक्ति सिंह, परास्नातक प्रथम वर्ष की प्रज्ञा पांडेय और दीपशिखा ने भी उक्त विषय पर अपना उद्बोधन दिया।राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर संगोष्ठी को विभाग की सहायक प्राध्यापक स्मृति, सहायक प्राध्यापक चंचल सिंह ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन विभाग के सहायक प्राध्यापक व संगोष्ठी के संयोजक डॉ. स्नेहाशीष वर्धन ने किया।संगोष्ठी के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक चंचल सिंह ने किया।गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गोपाल नारायण सिंह, कुलपति प्रो डॉ महेंद्र कुमार सिंह और कला संकाय के अध्यक्ष प्रो डॉ राकेश वर्मा ने भी भी राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की है।इस मौके पर विभाग के प्राध्यापकों के अलावे सभी सत्रों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 Mar 2025 13:30:19
रांची। झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में रविवार को तड़के मौसम ने कहर बरपाया। भारी गर्जना के साथ...
टिप्पणियां