सोना तस्करी मामले में पकड़ी गईं एक्ट्रेस रान्या राव न्यायिक हिरासत में

 सोना तस्करी मामले में पकड़ी गईं एक्ट्रेस रान्या राव  न्यायिक हिरासत में

बेंगलुरु :कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव को 24 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रान्या को बीते दिनों बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये मूल्य के 14 किलो से ज्यादा सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद रान्या के घर पर तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा जब्त की गई। लेकिन इस केस की इन्वेस्टिगेशन में DRI और CBI को अब तक क्या पता चला? रान्या राव सोना लेकर आ रही है ये इंफॉर्मेशन किसने लीक की? हर बार रान्या एयरपोर्ट जांच से कैसे बच जाती थीं? क्या DGP पद के अधिकारी और रन्या के सौतेले पिता को रान्या की काली करतूतों का पता था? रान्या की कम्पनी को कैसे खटाखट सरकारी जमीन की मंजूरी मिल गई? कर्नाटका के कौन से नेता रान्या राव के सम्पर्क में थे, क्या CBI का शिकंजा उन पर भी कसने जा रहा है? और क्यों दुबई या खाड़ी देशों से सोने की इतनी बड़ी मात्रा में तस्करी होती है? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब हमारे इस एक्सप्लेनर में।

रान्या राव कौन हैं?
रान्या राव मॉडल और फ़िल्म एक्ट्रेस हैं। हालांकि, उनका फिल्मी करियर ज्यादा लम्बा नहीं चला। 2014 में कन्नड़ फिल्म माणिक्या से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली रान्या ने तीन साल में ही फ़िल्मी दुनिया को बाय बोल दिया। माणिक्या में सेकण्ड हीरोइन के रोल से फिल्मी पर्दे पर उतरने वाली रान्या को तमिल फ़िल्म वाघा में लीड रोल मिला। उसके बाद 2017 में कन्नड़ फ़िल्म पटाकी में सेकण्ड हीरोइन का किरदार मिला। लेकिन इन तीनों ही फिल्मों को न तो सफलता मिली और न ही रान्या को कोई पहचान मिली। साल 2017 में उनका फिल्मी कैरियर खत्म हो गया। उसके बाद उन्हें अब तक कोई काम नहीं मिला।

पिता हैं DGP रैंक के अधिकारी
रान्या राव की निजी जिंदगी की बात कर लें तो वे कर्नाटका के चिकमंगलूर की रहने वाली हैं, उनकी एक बहन भी है। उनके पिता के निधन के बाद उनकी मां ने फिलहाल राज्य में पुलिस हाउसिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष पद तैनात DGP रैंक के IPS अधिकारी रामचन्द्र राव से दूसरी शादी की। इस तरह रामचंद्र राव, रान्या के सौतेले पिता बन गए। चार महीने पहले रान्या ने पेशे से आर्किटेक्ट जतिन हुक्केरी से शादी कर ली और इसके बाद वो बेंगलुरु के लेवल रोड पर एक निजी अपार्टमेंट में रहने लगीं। इस अपार्टमेंट के 3rd फ्लोर पर रान्या का मकान है जिसका मासिक किराया साढ़े चार लाख रुपये है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कोटा में मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन पर सेवा कार्यों की चार दिवसीय श्रंखला शुरू कोटा में मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन पर सेवा कार्यों की चार दिवसीय श्रंखला शुरू
कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिवस 11 मई के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं...
गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली