WTC Test Championship में भारत को मिली बढ़त

WTC Test Championship में भारत को मिली बढ़त

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को 360 रन से हार का सामना करना पड़ा है। पहले टेस्ट मैच में हारने के बाद तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के मैदान पर यह पहला टेस्ट मैच खेला गया था जिसमें शान मसूद की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम को करारी हार मिली है। पाकिस्तान की टीम को सिर्फ मैच ही नहीं गंवाना पड़ा बल्कि अपना स्थान भी गंवाना पड़ा है।

पाकिस्तान की टीम को मिली 360 रनों की करारी हार के बाद भारतीय टीम को जबरदस्त फायदा हुआ है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम को पाकिस्तान की हार का लाभ मिला है। चैंपियनशिप के लिए पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम अब शीर्ष पर आ गई है और पाकिस्तान की टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सत्र के लिए भारतीय टीम ने सिर्फ एक टेस्ट सीरीज खेली है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ थी। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में एक मुकाबले भारत ने जीता जबकि दूसरा मैच ड्रॉ रहा था। इस कारण भारत की जीत का प्रतिशत 66.67 रहा है। वहीं अब भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होने जा रही है। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज खेल रही है। इससे पहले पाकिस्तान श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल चुकी है जिसमें उसे 2-0 से जीत मिली थी। पाकिस्तान की जीत का प्रतिशत भी 66.67 ही है। मगर भारतीय टीम कोई मुकाबला नहीं हारी है इसलिए वो पाकिस्तान से आगे निकलकर शीर्ष पर पहुंच गई है। वही टॉप थ्री पोजीशन की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम अभी तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में पांचवें स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ पर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के समक्ष 450 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था। पहली बारी में कंगारू ने खेलते हुए 487 रनों का विशाल लक्ष्य पाकिस्तान को दिया था। मेजबान टीम ने रविवार को लंच किया आधे घंटे के बाद 233 रनों पर अपनी दूसरी पारी को घोषित कर दिया। हालांकि पाकिस्तान की टीम लंच के बाद कोई खास कमाल नहीं कर सकी और सिर्फ 89 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मुख्यमंत्री के प्रयासों से हिमाचल ने शिक्षा में लगाई ऊंची छलांग: सुनील शर्मा बिट्टू मुख्यमंत्री के प्रयासों से हिमाचल ने शिक्षा में लगाई ऊंची छलांग: सुनील शर्मा बिट्टू
हमीरपुर। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सशक्त नेतृत्व,...
देश की पहली राजकीय कन्या सैनिक विद्यालय का लोकार्पण
उन्नत टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भाजपा अपने वादों पर नहीं उतर पाई: शिवपाल सिंह यादव
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सदर विधायक से की मुलाकात
अब भोपाल होगा भिक्षावृत्ति मुक्त, गठित आठ दल करेंगे शहर का भ्रमण
मंत्री ने दिव्यांगजनों के बीच किया मोटर युक्त बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण