नव वर्ष की तैयारियों में सजी फूलों की दुकानें

नव वर्ष की तैयारियों में सजी फूलों की दुकानें

महोबा। नये पर्व के मौके पर फूलों की दुकानें दुल्हन जैसी सजी हुई है। जिला परिषद मार्केट दुकान को फूल, गुलदस्ते व झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया। आधुनिकता व इण्टरनेट ने ग्रीटिंग्स का समय लगभग समाप्त हो चुका है। लोग इंड के इस मौसम में अपने घरों पर बैठ इण्टरनेट, वाट्स एप्स, सोसल मीडिया तथा फेसबुक के सहारे लोगों को नई साल की बधाईयां दे रहे है। नये साल पर ग्रीटिंग्स के स्थान पर फूलों की दुकानें सजी हुई है।रविवार को साल के अन्तिम दिन मुख्यालय में फूलों की दुकानें दुल्हन की तरह सजी हुई थी। सारे दिन अपने ईष्ट मित्रों को बधाईयां व शुभ कामनायें देने के लिये फूलों की दुकानो में लोगों ने जम कर खरीददारी करते देखे गये। कहीं कोई आर्टिफीशियल फूलों का गुलदस्ता खरीद रहा था तो कहीं कोई फूलों की बुके बनाकर ले जा रहा था। नये साल को लेकर अपने ईष्ट मित्रो को फूल व गुलदस्ता देकर उन्हें मुबारक बाद देने की तैयारियों में लोग लगे रहे।

दुल्हन की तरह सजी आर्टिफिशियल और फूलों की दुकान में सारा दिन युवाओं की भीड उमडी रही। शाम ढलते ही लोगों की टोलियां नये साल के स्वागत के लिये निकल पडी। जगह जगह देर रात्रि तक गाजे बाजे के साथ पार्टियों होती रही। नव वर्ष के स्वागत युवाओं ने जोशो खरोश से किया। जगह जगह युवाओं की टोलियों ने नये वर्ष की शुभकामनाये तो वही कुछ युवाओं द्वारा हैपी न्यू इयर लिख रंगोलियां सजाई। सडकों पर युवाओं ने हैप्पी न्यू इयर लिखकर नये वर्ष की बधाईयां दी है। वही ज्यादातर लोग अपने घरों पर बैठ इण्टर नेट के माध्यम से नये साल की लोगों को बधाईयां देते नजर आये। उन्होने वाट्स एप्स, फेसबुक, ट्यूटर आदि के माध्यम से लोगों को बधाईयां दी है। विभिन्न मुहल्लों में युवाओं ने नये साल की तैयारियां कर रखी है, जहां पार्टियां डीजे आदि का भी प्रबंध किया गया हैं, रात्रि में 12 बजते ही जगह जगह पार्टियां प्रारम्भ हो जायेगी। जिसमें युवाओं ने नये साल के स्वागत के सारे इंतजाम कर रखे है। 

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

देश की पहली राजकीय कन्या सैनिक विद्यालय का लोकार्पण देश की पहली राजकीय कन्या सैनिक विद्यालय का लोकार्पण
जयपुर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को बीकानेर जिले के...
उन्नत टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भाजपा अपने वादों पर नहीं उतर पाई: शिवपाल सिंह यादव
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सदर विधायक से की मुलाकात
अब भोपाल होगा भिक्षावृत्ति मुक्त, गठित आठ दल करेंगे शहर का भ्रमण
मंत्री ने दिव्यांगजनों के बीच किया मोटर युक्त बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण
पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान