एसडीएम ने की छापामारी
बिसौली। एसडीएम कल्पना जायसवाल ने कृषि विभाग के अधिकारियों के खाद बीज व साधन सहकारी समितियों पर छापामार कार्रवाई की। औचक निरीक्षण के दौरान अधिकांश दुकानों पर सब कुछ ओके दर्शाया गया है। इधर नगर की ही कई दुकानों पर एक्सपाइरी डेट की कृषि दवाएं मिलने की चर्चाओं ने प्रशासन की नीयत पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। शुक्रवार को एसडीएम कल्पना जायसवाल, कृषि विभाग के विषय वस्तु विशेषज्ञ विजय कुमार कंसल एडीओ कृषि नेत्रपाल ने नगर में प्रकाश खाद भंडार, श्रीराम फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड, आरकेजी ट्रेडर्स, जगदंबे खाद भंडार व डीएस इंटरप्राइजेज पर छापामारी की। एसडीएम ने दुकानों में रखे दवा, बीज व खाद को चैक किया। इसके अलावा विभिन्न रिकार्ड़ भी चैक किए। टीम ने पनौड़ी साधन सहकारी समिति, साधन सहकारी समिति नौली हरनाथपुर व साधन सहकारी समिति बेहटा कोड़ा का भी निरीक्षण किया। हांलाकि एसडीएम की ओर से किसी दुकान पर कमी की बात नहीं कही गई है। लेकिन नगर में कुछ दुकानों पर एक्सपाइरी डेट की दवाएं बेचे जाने की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बावत एसडीएम का पक्ष जानने का प्रयास किया लेकिन उनका सीयूजी फोन नहीं उठा।
टिप्पणियां