सरेषाम भरे बाजार में महिला से लूटपाल

पीलीभीत । नगर के सबसे व्यस्ततम चैराहे चावला चैराहे पर एक महिला पर्स लेकर बाइक सवार दो युवक फरार हो गऐ। महिला के चीखने चिल्लाने के बाद जमा हुई भीड ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहंुची कोतवाली और सुनगढी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों को पकडने का आष्वासन दिया है। आपको बता दे कि नगर के मेन मार्केट में चावला चैराहे पर एक होली चैराहे की रहने वाली महिला जो कि गहना ज्वैलर्स पर काम करती है। अपना काम खत्म कर षाम लगभग आठ बजे के करीब अपने घर वापस आ रही थी। जिसके हाथ मे गहना ज्वैलर्स का थैला भी था। बाइक सवार चोर यह समझ कर कि महिला सर्राफा बाजार से गहने आभूषण की खरीददारी करके आ रही है। उसको चावला चैराहे पर पहंुचते ही बाइक सवार दो उचक्कों ने महिला से पर्स और थैला छीनते हुए गैस चैराहे की ओर भाग गऐ। चूंकि युवक मफलर पहने हुए थे लेकिन फिर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचक्कों को पकडने का दावा कर रही है।

 

Tags: pilibhit

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां