पृथ्वीराज चौहान क्षत्रिय विकास महासभा की बैठक में धर्मशाला बनाए जाने पर सहमति

पृथ्वीराज चौहान क्षत्रिय विकास महासभा की बैठक में धर्मशाला बनाए जाने पर सहमति

रुड़की (देशराज पाल)। पृथ्वीराज चौहान क्षत्रिय विकास महासभा की कार्यकारिणी की एक बैठक महासभा अध्यक्ष यशवंत सिंह चौहान के आवास पर उनकी अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन महासभा के महामंत्री एडवोकेट अरविंद चौहान ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से महासभा के लिए धर्मशाला बनाए जाने की सहमति बनी है।
रविवार को आयोजित बैठक में महासभा के अध्यक्ष ने कोषाध्यक्ष द्वारा वर्ष 2022-23 के आय व्वय खर्च का हिसाब विस्तार पूर्वक कार्यकारिणी की बैठक में रखा। कार्यकारिणी ने सर्वसमिति से पारित किया तथा ईमानदारी से कार्य करते रहने की कार्यकारिणी ने सलाह दी। महासभा उपाध्यक्ष अरविंद राजपूत ने कहा कि महासभा के लिए और अधिक से अधिक सदस्य बनाए जाने की बात कही।महासभा के अध्यक्ष यशवंत सिंह चौहान एवं कोषाध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह चौहान ने महासभा के लिए एक धर्मशाला बनाए जाने पर अपने विचार रखे जिस पर सभी सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होने कहा कि उचित स्थान पर जगह देखकर शीघ्र ही धर्मशाला बनाए जाने का कार्य आरंभ किया जाएगा। बैठक में विजेंद्र सिंह चौहान, रामपाल सिंह चौहान, मास्टर कृष्णपाल सिंह चौहान, महामंत्री एडवोकेट अरविंद चौहान, रामेश्वर प्रसाद चौहान,  नरेंद्र सिंह गहलोत, यश प्रताप सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts