पुलिस ने सीज किए अवैध खनन करने वाले 18 ट्रक व डंपर

पुलिस ने सीज किए अवैध खनन करने वाले 18 ट्रक व डंपर

झांसी। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बीती रात गरौठा तहसील के थानों की पुलिस ने अभियान चलाकर नम्बर प्लेट पर कालिख पोते हुए और कुछ नम्बर प्लेट पर नम्बरों को छुपाकर अवैध रूप से खनन करने वाले कुल 18 ट्रकों को सीज किया गया। सीओ गरौठा ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। गुरसरांय थाना अध्यक्ष संतोष कुमार अवस्थी द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा के निर्देशन पर अवैध रूप से परिवहन करते हुए, नंबर प्लेट पर कालिक पोते हुए एवं अवैध तरीके से नंबर प्लेट को छिपाए हुए 14 ट्रकों को सीज किया। थानाध्यक्ष गुरसराय संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि कई जगह ऐसी घटनाएं हो जाती हैं कि उसमें वाहन घटना करके भाग जाते हैं

और उसकी नंबर प्लेट पर छेड़खानी होने के कारण पुलिस विभाग उस वाहन को पकड़ने में नाकाम साबित होता है। इसी के चलते इस प्रकार का अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा रामवीर सिंह से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि गरौठा तहसील में बीती देर रात गुरसराय थाना पुलिस द्वारा 14 ट्रको को सीज किया गया। एरच थाना पुलिस द्वारा 3 ट्रकों को सीज किया गया एवं गरौठा थाना पुलिस द्वारा एक ट्रक को सीज किया गया। गरौठा तहसील में कुल 18 ट्रकों को सीज किया गया है। इस प्रकार की चेकिंग आगे चलती रहेगी। वहीं अवैध रूप से परिवहन करने वाले वाहन स्वामियों में पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।

Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बृंदा ग्रोवर ने आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में पीड़िता के परिवार की कानूनी जिम्मेदारी छोड़ी बृंदा ग्रोवर ने आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में पीड़िता के परिवार की कानूनी जिम्मेदारी छोड़ी
कोलकाता। आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की एक महिला चिकित्सक के बलात्कार और हत्या मामले में पीड़िता के परिवार की ओर...
ट्रेन में हत्या बलात्कार और लूट करने वाले सीरियल अपराधी को लाया गया हावड़ा
मुख्यमंत्री साय आज रायपुर, कोरबा और तखतपुर में आयोजित कार्यक्रमों में  होंगे शामिल 
देर रात पुलिस विभाग में आईपीएस अफसराें का तबादला, रायपुर एसपी बने लाल उम्मेद सिंह
डीएम और एसपी ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण
अपराधियों ने घर से किया लाखाें रुपये के जेबरात व नगदी की चोरी
नेपाल ने विवादित चीनी धर्मगुरू पंचेन लामा की यात्रा की अनुमति रद्द की