राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 19 पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का हुआ स्वागत

    राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 19 पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का हुआ स्वागत

   । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 67वीं माध्यमिक विद्यालय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने 19 पदक जीतकर रविवार को लौटे तो उनका रेलवे स्टेशन जोरदार स्वागत किया गया।

जिला ताइक्वांडो संघ मुरादाबाद के सचिव शाहवेज अली ने बताया कि 5 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक मीरजापुर के राजकीय इंटर काॅलेज में आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश भर से एक हजार से अधिक खिलाडियों ने हिस्सा लिया।

शाहवेज अली ने आगे बताया कि मुरादाबाद मंडल के इतिहास में पहली बार स्कूल गेम्स की ताइक्वांडो टीम ने एक साथ 19 पदक झटके हैं। इसमें तीन स्वर्ण, छह रजत व नौ कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। स्वर्ण पदक विजेताओं में ऋषिता सैनी, अंजलि गौतम और आशीष सिंह रहे। रजत पदक विजेता खिलाड़ियों में अनुष्का, रोहित कुमार, मनीष प्रजापति, आदित्य लोदी, अमित सैनी, कंचन पंवार रहें। कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों में वाणी लाहौरी, लवकुश कुमार, कमियां सैनी, स्वास्तिक सचदेवा, स्नेहा सिंह, आदित्य सिंह, रेयान सागर, अंश कुमार सहाय, लवकुश, अभिषेक रहे।

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सीनियर सुप्रीटेंडेंट महेंद्र कुमार ने सभी खिलाड़ियों को पुष्प माला व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। टीम के कोच अर्जुन थापा, अमन मोर्या और नोमान को भी बधाई दी। इस अवसर पर जिला संघ के पदाधिकारी, केशव थापा, सुमित शर्मा, संदीप कुमार, रोहित कुमार, शोभित भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां