हाटकेश्वर महादेव मंदिर पर पवनसुत सेवक दल ने किया विशाल भंडारा
भंडारे से बढ़ता हैं सामाजिक सद्भाव -सौमित्र मिश्र
लखनऊ : लाटूश रोड स्थित हाटकेश्वर महादेव मंदिर पर पवनसुत सेवक दल द्वारा ज्येष्ठ माह के शुभ अवसर पर 14वा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष सौमित्र मिश्रा और अन्य सदस्यगणो ने सड़को पर कूड़ा ना फ़ैलाने को लेकर लोगो को जागरूक किया और खुद भी पूरे कार्यक्रम के दौरान ट्राफिक व्यवस्था और सफाई व्यवस्था को संभाला।
इस वर्ष आयोजन में पूड़ी-सब्जी, छोले-भठूरे, बूंदी, कढ़ी-चावल, खीर, शरबत, मोमोज़, पानी-पूरी, पाँव-भाजी, समोसे, आइस-क्रीम, कोल्ड्रिंक, चाऊमीन, आलू-टिक्की, बाटी-चोखा, रसगुल्ला, खस्ते, पकौड़े, इमरती, पोहा आदि कुल 51 अलग तरह के व्यंजनों का प्रसाद वितरित किया गया|
समारोह में अनेक गणमान्य अतिथियों ने हिस्सा लिया और देर शाम ढोल और बैंड की धुन पर सभी भक्तगण प्रभु की भक्ति में लीन दिखे। यहां समाज में होने वाले सभी भंडारों से अनोखा और अलग अंदाज दिखा।भंडारे में शामिल पवनसुत सेवक दल के सदस्य अंशुमन सिंह ,पवन कुमार पाल,सूरज नागर ,मोहम्मद इमरान ,राजदीप सिंह ,स्वतंत्र कुमार ,पारस यादव ,प्रकाश ,श्यामल ,मृतुन्जय ,मानस अवस्थी ,रोहित कुमार ,रोहित मिश्र ,ऋषि पटेल ,राहुल सिंह ,राजदीप समेधिया आदि मौजूद रहे।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां