बीएमपीएस के छात्र-छात्राओं का एक दिवसीय शैक्षिक-भ्रमण संपन्न।

बीएमपीएस के छात्र-छात्राओं का एक दिवसीय शैक्षिक-भ्रमण संपन्न।

लालगंज/रायबरेली। नगर की बहु प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज के बच्चों का एक दिवसीय शैक्षिक-भ्रमण संपन्न हुआ।उल्लेखनीय है कि बीएमपीएस प्रबंधन बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं के प्रति भी छात्रों को सजग करने का निरंतर प्रयास करता आ रहा है। इसी उद्देश्य से विद्यालय के कक्षा-12 विद्यार्थियों का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण रायबरेली सुल्तानपुर रोड स्थित भारत सरकार की संस्था फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में  कराया गया

जिससे बच्चों को भविष्य के प्रति अपने आप को आगे बढ़ाने और जीवन को सुखद और स्थिति के अनुसार व्यवसाय चुन सकने के लिए कुछ सोच सकें क्योंकि फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में वह सारी स्किल डेवलपमेंट की जा सकती है जिससे बच्चे अपने भविष्य के आधार को मजबूत कर सकते हैं।विश्व व्यापार में फुटवियर डिजाइन का अपना विशिष्ट स्थान है इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह,प्रबंधक शांतनु सिंह, प्रबंध-निदेशक सुनील सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि ग्रामीण अंचल में बीएमपीएस बच्चों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देने के साथ ही उन्हें भविष्य में भी हर क्षेत्र में निपुण बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इसी उद्देश्य से यह शैक्षिक-भ्रमण कराया गया है।प्रधानाचार्य अभिषेक रंजन,अध्यापक विकास सिंह,मृत्युंजय सिंह,अर्चना सिंह व प्रशांत दुबे ने बच्चों के साथ शैक्षणिक यात्रा में सहयोग करते हुए उनके उज्जवल भविष्य को सुदृण करने के उद्देश्य हेतु विस्तृत जानकारी व छात्र-छात्राओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए इंस्टिट्यूट के पदाधिकारियों से सीधी वार्ता करते हुए विचार विमर्श किया। बच्चे भी इस शैक्षणिक यात्रा से काफी प्रफुल्लित नजर आए।यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी यश बहादुर यादव ने दी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान
बिजनौर |थाना स्योहारा क्षेत्र के गांव मिठ्ठेपुर में उसे समय हड़कंप मच गया जब देर रात एक परिवार की महिला...
बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हुई तैयारी बैठक
सदर अस्पताल में परिवार नियोजन मेला का हुआ उद्घाटन
कांवड़ मेला : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने जारी किए फोन नंबर
‘ग्राम स्वराज-अंत्योदय’ की कल्पना से दूर मुख्यालय के नजदीकी गांव
युक्तियुक्तकरण नीति निरस्त करने सड़क पर उतरकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपी चिट्ठी
केन्द्रीय विद्यालय में ध्वजारोहण के साथ तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का आयाेजन