लाइव प्रसारण सुनते अधिकारी व रंग बिरंगी लाइटो से सजा कार्यालय

प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मुस्तैद रही पुलिस

लाइव प्रसारण सुनते अधिकारी व रंग बिरंगी लाइटो से सजा कार्यालय

महोबा। भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने पुख्ता इंतजार कर रखे थे। इस शुभ दिन किसी भी प्रकार की अराजकता न फैले इसके लिये पिछले एक सप्ताह से लगातार पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को पुलिस प्रत्येक चैराहे मन्दिर आदि स्थानों पर पूरी तरह से मुस्तैद रही। पुलिस के अला अधिकारी सारा दिन भ्रमण करते रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

श्रीमती अपर्णा गुप्ता पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइऩ मन्दिर प्रांगण में अयोध्या में हो रहे श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को जनपदीय पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के राम स्तुति करते हुए भक्ति भाव के साथ देखा गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन अवस्थित मन्दिर प्रांगण में विधि-विधान के साथ हवन, पूजन एवं अर्चना की गयी तथा प्रभु श्रीराम जी के आगमन के इस ऐतिहासिक क्षण की सभी को शुभकामनाएं देते हुए सभी पुलिस कर्मियों को प्रसाद वितरण किया गया।

इस मौके पर सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक, दीपक दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर, शिवकुमार-प्रतिसार निरीक्षक सहित जनपदीय पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे साथ ही पुलिस लाइन में आवासित पुलिस जनों के परिवारीजन भारी संख्या में मौजूद रहे। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में आयोध्या में हो रहे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व संध्या की सायंकाल को पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय सहित जनपद महोबा पुलिस के समस्त थाना/कार्यालयों में प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर आकर्षक प्रकाश व्यवस्था कर भव्य सजावट करायी गयी। जनपदीय पुलिस के समस्त कार्यालय/थाना/पुलिस लाइन एवं आवासीय परिसर सुन्दर, आकर्षक और भव्यता की तरह सजाये गए।

 

Tags: Mahoba

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिन से उमस वाली गर्मी  दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिन से उमस वाली गर्मी 
दिल्ली  : देश के अधिकतर राज्यों में बारिश हो रही है। पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं।...
शरबानी मुखर्जी 28 साल बाद इतना बदल गया लुक
 शुभमन गिल टेस्ट मैच में  एक मैच में 400+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बने 
आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल