एनसीसी के मेगा साइक्लोथान रैली पहुंचा प्रयागराज, किया गया जोरदार स्वागत
प्रयागराज। एनसीसी के मेगा साइक्लोथान साइकिल रैली का प्रयागराज में जोरदार स्वागत किया गया। साइक्लोथान में शामिल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके जज्बे को सलाम किया गया। जोगिंदर सिंह स्टेडिम में आयोजित कार्यक्रम में सैन्य अधिकारियों ने उन्हें सम्मानित किया। यह रैली 28 जनवरी को नई दिल्ली पहुंचेगी।
एनसीसी के 75 वर्ष पूरे होने पर मेगा साइक्लोथान रैली असम की राजधानी गुवाहाटी से निकली है। महिला शक्ति का नारा बुलंद करते हुए रैली 1960 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर 28 जनवरी को नई दिल्ली पहुंचेगी। मेगा साइक्लोथान रैली रोज 100 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बृहस्पतिवार को वाराणसी से प्रयागराज पहुंचा। यहां पर फ्लैग इन कार्यक्रम का आयोजन जोगिंदर सिंह स्टेडियम में किया गया।फ्लैग इन चार इन्फेंट्री डिविजन के मेजर जनरल सुनील शिवरान एसएम, जनरल आफिसर कमांडिंग ने किया। फ्लैग आफ का कार्यक्रम शुक्रवार को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर कांदिल द्वारा किया जाएगा।
टिप्पणियां