जब शिक्षकों की शिकायत सुन एजुकेशन अफसर पर भड़कीं स्मृति ईरानी

   जब शिक्षकों की शिकायत सुन एजुकेशन अफसर पर भड़कीं स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ​​जो अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर थीं, सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षकों से मिलने के बाद एक शिक्षा अधिकारी पर भड़क गईं, जिन्हें उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया है। शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान, सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षकों के एक समूह ने ईरानी से संपर्क किया, जिन्होंने सांसद को अपनी शिकायतें सौंपीं। मंत्री ने तुरंत जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन किया और उन्हें सभी लंबित मामलों को तुरंत निपटाने का निर्देश दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

उन्होंने फोन पर कहा, ''आपके डेस्क पर जो भी पेंडेंसी है, उसे आज ही निपटा लें।'' ईरानी ने अधिकारी से कहा कि अमेठी के हर व्यक्ति की उन तक पहुंच है और वे अपनी समस्याओं के बारे में सीधे उनसे शिकायत करते हैं। उन्होंने कहा, "थोड़ी सी इंसानियत दिखाइए। यह अमेठी है, यहां हर व्यक्ति की मुझ तक पहुंच है।" उन्होंने डीआईओएस से कहा कि जब आप सांसद से 10 मिनट से बहस कर रही हैं तो 72 साल के रिटायर्ड शिक्षक का क्‍या हाल किया होगा? ईरानी ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे 15 साल तक यहां से सांसद रहे लेकिन अमेठी के विकास के लिए नहीं सोचा। केवल मुंशीगंज में अपना गेस्ट हाउस बनाया। 

मुंशीगंज में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जब ग्रामीणों ने पानी निकासी के लिए नालों के निर्माण का मुद्दा रखा तो स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे तो अभी साढ़े चार साल (सांसद चुने जाने के) हुए हैं, लेकिन यहां से 15 साल तक राहुल गांधी सांसद रहे पर उनके द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ईरानी ने आरोप लगाया, ‘‘विकास के विषय में उन्होंने (राहुल गांधी) सोचा ही नहीं, केवल मुंशीगंज में अपना गेस्ट हाउस बनाया। दस साल तक केंद्र में उनकी सरकार रही पर अमेठी के विकास पर सोचा तक नहीं। 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 एवं कर-करेत्तर की  समीक्षा बैठक हुयी आयोजित। डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 एवं कर-करेत्तर की  समीक्षा बैठक हुयी आयोजित।
संत कबीर नगर, 18 सितंबर 2024 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर मुख्यमंत्री संदर्भ,...
विधायक अजय सिंह ने कई गांवों में लगाया चौपालः कहा गांव के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
आसमान्य होकर सामान्य जीवन जीना कठिन कार्य है - नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पुण्य तिथि पर याद किये गये बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया
मूक बधिर महिला से दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
मानक के विपरीत डी0जे0 बजाने पर पुलिस ने सीज किया डी0जे0,4 गिरफ्तार
निषाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्रमणि निषाद का किया स्वागत