वीडियो कॉल पर नकली सोना दिखाकर नगद लूटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

वीडियो कॉल पर नकली सोना दिखाकर नगद लूटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

पलामू।वीडियो कॉल पर नकली सोने की बिस्किट दिखाकर खरीददारों को लूटने वाले तीन अपराधियों को सदर थाना पुलिस ने जोरकट मोड़ से गिरफ्तार किया है। उनके पास से पीतल से बनी दो कथित सोने की बिस्किट, तीन हथियार, तीन गोली, एक बाइक और अग्नेयास्त्र बनाने के कई सामान बरामद किए गए हैं। शनिवार को एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक से तीन अपराधी जा रहे हैं। शहर थाना एरिया पार करने की सूचना मिलने पर सदर थाना के एएसआई अभिमन्यु कुमार ने जोरकट मोड़ पर उन्हें खदेड़ कर पकड़ा। उनके पास से तीन हथियार बरामद हुए। एक दो नाली हथियार मिला, जबकि दो एक नाली, तीन कारतूस और बाइक बरामद हुई। एसपी ने बताया कि उनके पास से पीेले रंग का बिस्किट आकार का धातू दो पीस मिला। साथ ही हथियार बनाने के कई सामान बरामद किए गए। अपराधियों की पहचान पिंटू कुमार हुसैनाबाद, गुड्डू भुइयां एवं राजा चन्द्रवंशी सेमरटाड़ चैनपुर के रूप में हुई। पिंटू कुमार हथियार बनाता था।

एसपी ने जानकारी दी कि पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि वीडियो कॉल के माध्यम से नकली सोना दिखाकर खरीदने का लालच देते थे। रेट तय कर सुदूरवर्ती इलाके में बुलाते थे और फिर हथियार का भय दिखाकर उनसे नगद राशि लूट लेते थे। तीनों का आपराधिक इतिहास रहा है। जेल जा चुके हैं। इनके तार बड़े गिरोह से भी जुड़े रहने की जानकारी मिली है। पुलिस कई स्तरों पर अनुसंधान कर रही है। जल्द इस मामले में खरीददार और गैंग के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

महाकुम्भ क्षेत्र में कचरा हटाने की जनहित याचिका निस्तारित महाकुम्भ क्षेत्र में कचरा हटाने की जनहित याचिका निस्तारित
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महाकुम्भ 2025 के मेला क्षेत्र में प्रशासन द्वारा छोड़ा गया कचरा हटाने की मांग में दाखिल...
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना : दस दिवसीय प्रशिक्षण कराने के इच्छुक अभ्यर्थियों से मांगा आवेदन
काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा