Wather: ठंड से कांप रहा पूरा उत्तर भारत, जानें कब मिलेगी राहत?

Wather: ठंड से कांप रहा पूरा उत्तर भारत, जानें कब मिलेगी राहत?

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। इसे लेकर मौसम विभाग में उत्तर भारत में अगले 4 से 5 दिनों तक कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले चार दिनों तक कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है।.कुछ इलाकों में तो अगले तीन दिनों के दौरान शीत लहर से गंभीर शीत लहर चलने की बात कही है। तीन दिनों के बाद धीरे--धीरे ठंड कम होने लगेगी। IMD के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहेगा, जिसकी वजह से नमी बनी रहेगी, जिसके कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंच सकता है।

इन राज्यों में चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक कुछ हिस्सों में रात और सुबह में कुछ घंटों के लिए घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के कुछ हिस्सों और हरियाणा, चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 14 से 16 जनवरी के दौरान सुबह कुछ घंटों के लिए घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा तो वहीं यूपी और बिहार में भी 14 और 15 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा।

17 जनवरी के बाद कम होगी ठंड
उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 14 से 15 जनवरी तक घना से अति घना कोहरा रहने के आसार है।. मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी इलाके हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक अति घना कोहरा छाया रहेगा। पूर्वोत्तर राज्य असम, मेघालय और मणिपुर में अगले 14 से 16 जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों 17 जनवरी को कुछ स्थानों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

14 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में पाला पड़ने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर 14 से 16 जनवरी तक कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में गंभीर ठंड पड़ सकती है। 17 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव आ सकता है और ठंड धीरे-धीरे कम हो सकती है। 

 

Tags: Wather

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार
फतेहाबाद। शहर में अनाज मण्डी के पीछे स्थित एसबीआई रोड पर शुक्रवार सुबह दो बदमाशों ने छीनाझपटी की वारदात को...
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला
बोरवेल वाहन खाई में गिरा ,चार मृतकों के शव बरामद
 सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बुजुर्ग जूती कारीगर को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट
स्टॉक मार्केट में मेटा इंफोटेक की धमाकेदार एंट्री